जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गठित
ग्वालियर 3 जनवरी 09। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जिले में आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में गठित इस प्राधिकरण में जिला पंचायत अध्यक्ष व नगर निगम के महापौर को सह अध्यक्ष के रूप में शामिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग खण्ड क्रमांक-एक , प्राधिकरण में सदस्य के रूप में शामिल किये गये हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्राधिकरण के सदस्य -सचिव बनाये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें