12 दिवस में अभियान चलाकर गरीबी रेखा के प्राप्त आवेदनों का निर्णय करें : निगमायुक्त
ग्वालियर दिनांक 05.01.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा तथा बी.पी.एल. आवेदनों के समय पर निराकरण हेतु जनकल्याण शाखा से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली तथा हिदायत दी कि हर हालत में 15 दिन में अभी तक प्राप्त समस्त बी.पी.एल. आवेदनों का निराकरण किया जावे। हाल ही में कलेक्टर, ग्वालियर द्वारा बी.पी.एल. सूची में नाम दर्ज करने के लिये नगर निगम के उपनगरीय कार्यालयों को आवेदनों के परीक्षण हेतु अधिकृत किया है, इसी तारतम्य में निगमायुक्त द्वारा कलेक्टे्रट से प्राप्त पूर्व से लंबित आवेदन तथा वर्तमान में प्राप्त आवेदनों के 12 दिवस में निराकरण कर सर्वे पूर्ण करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि पूर्व में जो आवेदन बी.पी.एल. के स्वीकार होकर कलेक्टर, ग्वालियर जिला- ग्वालियर से सूची प्राप्त हो चुके हैं ऐसे सभी बी.पी.एल. धारकों को 5 जनवरी 2009 तक कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
समस्त विभागाधिकारी, क्षेत्राधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में आगामी शुक्रवार तक बी.पी.एल. के स्वीकृत आवेदकों के राशनकार्ड हरहाल में निरंक हों, यदि इस अवधि के बाद किसी क्षेत्रीय कार्यालय पर बी.पी.एल. का कोई राशनकार्ड बिना वितरित पाया जाता है तो संबंधित क्षेत्राधिकारी के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समस्त क्षेत्राधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय में दोपहर 1 से 2 बजे तक बी.पी.एल. तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे तथा आगामी 7 दिन में उक्त आवेदनों की जांच कराकर उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से सक्षम स्वीकृति हेतु संबंधित एस.डी.एम कार्यालय में पहुंचवायेंगे। बी.पी.एल. आवेदकों की जांच के लिये निगमायुक्त द्वारा क्षेत्राधिकारी, दरोगा, सहायक दरोगा के साथ राजस्व कर संग्रहकों, ए.पी.टीओ, ए.आर.ओ. का दल बनाकर आगामी 12 दिवस के अंदर बी.पी.एल. के सम्पूर्ण सर्वे को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।
निगमायुक्त द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में परिषद द्वारा स्वीकृत 7 हजार हितग्राहियों के राशि आवंटन में विलंब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अंदर 24 घण्टे सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग से राशि की मांग किये जाने हेतु निर्देश जनकल्याण अधिकारी को दिये।
जनकल्याण शाखा के प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा निगमायुक्त को जानकारी दी गई कि वर्तमान में 12340 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृध्दावस्था पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है तथा विगत 6 माह में 7 हजार नये हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृध्दावस्था पेंशन दिये जाने की स्वीकृति परिषद से प्राप्त की जाकर राशि प्राप्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
निगमायुक्त ने इसके अतिरिक्त स्वर्ण जंयती शहरी रोजगार योजना की समीक्षा की। वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1964 का लक्ष्य के विरूद्व मात्र 175 आवेदन स्वीकार होकर बैंकों की ओर भेजे गये हैं जिस पर निगमायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और निर्देश दिये गये कि एक माह में हरहाल में लक्ष्य की पूर्ति की जावे। इस हेतु विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य प्राप्ति का कार्य पूर्ण किया जावे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जावेगी, अगर समयसीमा के अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। प्रत्येक सी.ओ. को यह भी निर्देश दिये गये कि लक्ष्य से 25 प्रतिशत कम आवेदन पाये जाने पर संबंधित सी.ओ. के विरूद्व कार्यवाही की जावेगी इस हेतु बैंकर्स की बैठक बुलाये जाने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, जनकल्याण प्रभारी देवेन्द्र सिंह चौहान, जनकल्याण अधिकारी बद्रीनारायण शुक्ला, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित हुये।
सायंकाल अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया तथा जनकल्याण प्रभारी देवेन्द्र चौहान द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा राजस्व वसूली अधिकारियों की बैठक लेकर 12 दिवस के अंदर पूर्व में प्राप्त बी.पी.एल. आवेदनों के निराकरण हेतु बनाई गई कार्य योजना की जानकारी अधिकारियों को दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें