स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम 21 जनवरी को
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर सौंपे दायित्व
ग्वालियर, 05 जनवरी 09/ एक साथ, एक दिन, एक समय व एक ही संकेत पर पूरे प्रदेश के स्कूलों में पाँचवी से बारहवी कक्षा तक के विद्यार्थी 21 जनवरी को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार व प्राणायाम करेंगे । जिले में इस आयोजन को सुव्यवस्थित व बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दायित्व सौंपे । यहाँ जिला कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में जिला शिक्षाधिकारी श्री के.के.द्विवेदी, जिला परियोजना समन्वयक श्री आर.बी.शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर सहित विद्युत, स्वास्थ्य, खेल, नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे ।
जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार व प्राणायाम न केवल मनुष्य को स्वस्थ रखते हैं, अपितु उनसे मानसिक विकास भी होता है। इसलिए ऐसे प्रयास करें, जिससे पाँचवी से बारहवी कक्षा तक के स्कूली बच्चों के साथ महाविद्यालयों में भी 21 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हो। उन्होंने नगर के मेडीकल कॉलेज, डेण्टल कॉलेज, तकनीकी महाविद्यालयों तथा एल.एन.आई.पी.ई. आदि संस्थानों में सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणयाम आयोजित कराने के लिए इन संस्थाओं के अधिकारियों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिये। श्री त्रिपाठी ने जिला शिक्षाधिकारी को हिदायत दी कि सूर्य नमस्कार व प्राणायाम का आयोजन शासकीय शिक्षण संस्थाओं के साथ निजी शिक्षण संस्थाओं में भी व्यस्थित ढ़ंग से हो, इसके लिए निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों के साथ पृथक से बैठक कर आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दे दें ।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि जिन शिक्षण संस्थाओं खासकर नगर की किन्हीं संस्थाओं में यदि मैदान नहीं हैं, तो वहां बच्चों के लिए सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नजदीकी अन्य मैदान में कराया जाय। उक्त मैदानों पर साफ-सफाई आदि इंतजाम समय से हो सकें इसके लिए नगर निगम तथा अन्य विभागों को पूर्व से ही सूचना अवश्य दे दी जाय । उन्होंने जिला शिक्षाधिकारी को हिदायत दी कि स्कूलों में सुव्यवस्थित ढंग से सूर्य नमस्कार व प्राणायाम के पूर्वाभ्यास अवश्य करायें, साथ ही सूर्य नमस्कार कराने वाले प्रशिक्षकों को भी आवश्यक प्रशिक्षण दिलायें, जिससे जिले में प्रभावी ढंग से यह आयोजन हो सके। उल्लेखनीय है कि जिले की शिक्षण संस्थाओं में तीन पूर्वाभ्यास होंगे जो, 10,14,व 17 जनवरी को आयोजित किये जायेंगे । कलेक्टर ने खण्ड स्तर पर एस.डी.एम.की अध्यक्षता में इसके सफल आयोजन के लिए बैठक करने के निर्देश भी दिये हैं ।
जिला शिक्षाधिकारी श्री के.के.द्विवेदी ने बताया कि आगामी 21 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में सूर्य नमस्कार का आयोजन प्रात: 9 बजे होगा । इस आयोजन में स्कूली बच्चे, गणवेश व ट्रेक सूट पहन कर शामिल होंगे । उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस आयोजन में जिले के अन्तर्गत लगभग दो लाख लोगों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लिया था । जिला शिक्षाधिकारी ने बताया कि 21 जनवरी को सूर्य नमस्कार आयोजन का रेडियो द्वारा भोपाल से सीधा प्रसारण होगा ।
मंत्री व महापौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
शिक्षण संस्थाओं में होने वाले सूर्य नमस्कार आयोजन में प्रदेश सरकार के मंत्रीगणों समेत सांसद व विधायकगण, महापौर, जिला व जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने उक्त जन प्रतिनिधियों को समय से इस संबंध में सूचित करने और उनसे इस आयोजन में शामिल होने के लिए आग्रह करने की हिदायत दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें