जिले में करीबन 4.75 लाख खातेदारों को खसरा की नकलें नि:शुल्क वितरित
ग्वालियर, 05 जनवरी 09/ जिले के कृषकों को भी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अभियान बतौर नि:शुल्क खसरा एवं बी-वन की नकलें वितरित की गई हैं । जिले में नवम्बर माह के अन्त तक चार लाख 74 हजार 863 खातेदारों को खसरे की नकलें व एक लाख 85 हजार 313 खातेदारों को बी-वन की नकलें नि:शुल्क रूप से वितरित की जा चुकी हैं । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को भू-अभिलेखों की उक्त नकलों के वितरण के संबंध में ग्राम सभाओं में वाचन करने की हिदायत दी है । साथ ही शेष खातेदारों को भी खसरे व बी - वन की नकलें नि:शुल्क रूप से वितरित करने के निर्देश दिये हैं ।
अधीक्षक भू - अभिलेख श्री प्रसाद ने बताया कि जिले की ग्वालियर तहसील में नवम्बर माह के अन्त तक दो लाख 26 हजार से अधिक खातेदारों को खसरों की नकलें व 67 हजार 808 खातेदारों की बी-1 की नकलें वितरित की गई हैं । इसी प्रकार डबरा तहसील में एक लाख 20 हजार 940 खातेदारों को खसरा व 61 हजार 339 खातेदारों को बी-1 तथा भितरवार तहसील में एक लाख 27 हजार 880 खातेदारों को खसरा व 56 हजार 166 खातेदारों को बी-1 की नकलें नि:शुल्क प्रदाय की गई हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें