मंगलवार, 20 जनवरी 2009

संविदा शाला भर्ती प्रक्रिया में मिले 147 फर्जी प्रमाण पत्र

संविदा शाला भर्ती प्रक्रिया में मिले 147 फर्जी प्रमाण पत्र

कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा

ग्वालियर 19 जनवरी 09। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर ने हाल ही में वर्ष 2006-07 में जनपद पंचायत द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के लिये भर्ती प्रक्रिया के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र लगाने वाले आवेदकों के विरूध्द दर्ज एफ आई आर. पर कार्यवाही के लिये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।

       उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारियों द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2-3 हेतु विज्ञप्ति जारी कर भर्ती प्रक्रिया की गयी थी जिसमें कतिपय आवेदकों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी प्राप्त करने की चेष्टा की गयी। दस्तावेजों के परिक्षण मे क्रमश: जनपद पंचायत मुरार के 38, जनपद पंचायत बरई के 51, जनपद पंचायत भिरवार के 41 तथा जनपद पंचायत डबरा के 17 प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये थे। कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार जनपदस्तर से दोषी पाये जाने वाले आवेदकों के खिलाफ थाने में एफ आई आर. भी दर्ज करायी गयी थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर ने पुलिस अधीक्षक से सम्बन्धित थाना प्रभारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश देने का आग्रह किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: