मुख्यमंत्री 21 जनवरी को लोक कल्याण शिविर में हितग्राहियों को 10 करोड़ की सहायता देंगे
40 करोड़ की जनहितकारी योजनाओं का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास
ग्वालियर 19 जनवरी 09। मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 21 जनवरी को स्थानीय फूलबाग मैदान में आयोजित लोक कल्याण शिविर में हितग्राही मूलक विभिन्न शासकीय योजनाओं में सैकड़ों हितग्राहियों को दस करोड़ की सहायता वितरित करेंगे। साथ ही मुख्य मंत्री अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान 40 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज सम्बन्धित जिला अधिकारियों की बैठक में पुख्ता बन्दोबस्त के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री वी के सूर्यवंशी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
लोक कल्याण शिविर में सभी विभाग अपने अपने स्टाल लगाकर शिकायतों का मौके पर ही निराकरण करेंगे। चिकित्सा विभाग स्वास्थ्य शिविर लगायेगा जिसमें रोगियों की जांच और उपचार भी किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथी तथा आयुर्वेद दोनों विधाओं के कुशल चिकित्सक उपचार करेंगे एवं दवाएं भी वितरित करेंगे। विभागीय प्रदर्शनी वाले हिस्से में जहां शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी तथा साहित्य उपलब्ध होगा वहीं उस विभाग से सम्बन्धित समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा।
जिला कलेक्टर ने विभागवार अधिकारियों से चर्चा कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में दूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले नागरिकों तथा जिले के नगरीय क्षेत्रों से आने वाले हितग्राहियों के लिये भोजन पानी आदि की भी माकूल व्यवस्था रहेगी। लोक कल्याण शिविर में भारी संख्या में नागरिकों की हिस्सेदारी की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था तथा वाहनों की पार्किंग आदि का भी उचित बन्दोबस्त किया जा रहा है। जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक श्री वी के. सूर्यवंशी एवं संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कल काफिले सहित पूर्वाभ्यास करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के चैक, सामग्री, वाहन आदि का वितरण लोक कल्याण शिविर में हितग्राहियों को किया जायेगा। साथ ही नागरिकों की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर मौके पर ही उनका निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी आवेदन मिलने पर उसका यथासंभव निराकरण मौके पर ही किया जाय। यदि निराकरण तत्काल संभव नहीं हो तो आवेदन के निराकरण की समय सीमा से शिविर में अवगत कराया जाय। बैठक में नगर निगम के आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एस. वर्मा, एस डी एम. श्री आदित्य सिंह तोमर, श्री अनिल व्यास, श्री शिवराज सिंह वर्मा सहित जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपील
बुधवार 21 जनवरी 09 को फूलबाग में आयोजित जन शिकायत एवं लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनता से रूबरू होकर उनकी समस्या का निराकरण करेंगे। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्र के वासियों से इस अवसर का लाभ उठाते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु शिरकत करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें