जेल बन्दियों के लिए सुधार गृह- श्री अनूप मिश्रा
डेन्टल एसोसिएशन का कार्य सराहनीय - प्रभात झा
सेन्ट्रल जेल ग्वालियर में डेन्टल एसोशिएसन चिकित्सालय के साढ़े तीन वर्ष पूर्ण
ग्वालियर 18 जनवरी 09। इण्डियल डेन्टल एसोसिएशन ग्वालियर शाखा द्वारा सेन्ट्रल जेल मे दन्त चिकित्सा इकाई के साढ़े तीन वर्ष पूरे होने पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, एवं चिकित्सा शिक्षा एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि केरूप में राज्य सभा सदस्य श्री प्रभात झा उपस्थित थे। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि जेल सुधार गृह है व्यक्ति द्वारा जाने अनजाने में जो गलती की गई है उसके उपरांत अच्छा नागरिक बनाने हेतु जेल निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बन्दियों से अपील की वह जेल से निकलकर समाज के हित में अच्छे कार्य करें। उन्होंने निरंतर साढ़े तीन वर्ष तक भारतीय दन्त चिकित्सक एशोसिएसन ग्वालियर इकाई द्वारा जेल में नि:शुल्क दन्त चिकित्सीय सेवाएें देने हेतु उन्हें साधुवाद दिया। उन्होने 25 लाख रूपये की लागत से जेल में आधुनिक किचिन रूम के अलावा चिकित्सीय उपकरण ई सी जी. मशीन तथा अल्ट्रासाउण्ड मशीन प्रदान करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिड़ला इंस्टीटयूट के न्यासी श्री डॉ. वासुदेव डालमियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ. आलोक पुरोहित जेल अधीक्षक के पी. श्रीवास्तव सहित अन्य जन उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने सेन्ट्रल जेल ग्वालियर में चल रहे योग कार्यक्रम, गीत संगीत कार्यक्रम, लोकनृत्य एवं गीतों की कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन जेलों को हर सुविधा प्रदान कर रही है ताकि जेलों में रहने वाले कैदी निकलने के बाद अच्छे इंसान बन सकें और समाज हित में काम कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य श्री प्रभात झा ने कहा कि इण्डियन डेन्टल एसोशिएसन द्वारा निरंतर साढे तीन वर्ष से जेल में नि:शुल्क दंत चिकित्सीय सेवाएें दी जा रही हैं। जो कि एसोशियेसन का सराहनीय कार्य है। उन्होंने कैदियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य ईश्वर की सबसे अच्छी कृति है, मनुष्य के अंदर ईश्वर का वास है, अत:आप सभी कैदियों ने जो गलती की है उसे सुधारें और जेल से निकलकर एक अच्छे नागरिक बने। उन्होने लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्वालियर को स्वास्थ्य मंत्री के रूप में एक ऐसे व्यक्ति मिले हैं जो जिस विभाग में रहते हैं उसे ऊंचाइयों पर ले जाते हैं । उन्होंने ऊर्जा मंत्री के रूप में श्री अनूप मिश्रा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना करते हुए कहा कि अब वह दिन दूर नहीं एक प्रदेश मे 24 घण्टे बिजली मिलेगी। उन्होंने चिकित्सको से अपील की कि वह बंदियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में जेल में चेरिटेबल डेन्टल क्लीनिक के संस्थापक डॉ. आलोक पुरोहित ने जेल में डेन्टल सेवाओं की जानकारी देते हुए बताया कि अगस्त 2005 से जेल में बंदियों को दांतों के इलाज की सेवाएें दी जा रहीं हैं। जेल अधीक्षक श्री के पी. श्रीवास्तव जेल में योगा, पीटी, एक्यूपरेशर चिकित्सा, मेडीटेशन, नेत्रशिविर, हौम्योपैथी आदि सेवाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी उन्होने महिला चिकित्सक तथा अन्य उपकरणों की मांग भी की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभाम्भ किया। इस अवसर पर पुलिस और महिला कैदियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कैदियों द्वारा विभिन्न वाद्ययंत्रों के साथ अनूप जलोटा के भजन एवं नृत्य व महिला कैदियों ने गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सक डॉ. पहाड़िया ने जेल में चिकित्सीय गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. सुमित गुप्ता, डॉ. मोहित नोगरैया, डा. ललित सक्सेना, डा. राजीवराय, डॉ. श्याम सुंदर, डॉ. रवि उत्प्रेती, डॉ. आलोक पुरोहित, आदि को सम्मानित किया। बिड़ला हॉस्पिटल के श्री वासुदेव डालमियां एवं डा. सतीष राजपूत द्वारा आधुनिक दंत उपकरण प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरभि सहाय ने किया। अंत में डॉ. राजीव राय सक्सेना ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. महेन्द्र अरोरा, डा. आर के. गोयल, डॉ. पुरोहित जेल अधिकारी श्री ओ एन. शर्मा,ओ पी. पाण्डे, सुशील कुमार शर्मा, का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें