सोमवार, 19 जनवरी 2009

पशु चिकित्सा शिविर में 193 पशुओं का उपचार

पशु चिकित्सा शिविर में 193 पशुओं का उपचार

ग्वालियर 18 जनवरी 09। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा गत दिवस ग्राम मैथाना एवं जिरेना मे पशु चिकित्सा एवं बांझ निवारण शिविर का आयोजन किया गया। मुरार विकास खण्ड के पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. आर एस. शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में कुल 193 पशुओं का परीक्षण एवं उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि 43 पशुओं का उपचार, 150 पशुओं का खुरपका एवं मुंहपका का टीकाकरण तथा 4 का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। शिविर में पशु पालकों को स्टाल फीडिंग एवं कृतिम गर्भाधान के महत्व को समझाया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: