18 जनवरी को कैंसर पर केन्द्रित सेमिनार
जयारोग्य अस्पताल में कैंसर इलाज की सुविधा
ग्वालियर, 16 जनवरी 09/ आज सर्जरी विभाग के सेमीनार हाल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि हेड एेंड नेक कैंसर के सम्पूर्ण इलाज के संबंध में एक कार्यशाला आगामी 18 जनवरी को जयारोग्य सर्जरी सेमीनार हाल में आयोजित की जायेगी । इसका उद्धाटन राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा द्वारा किया जायेगा तथा अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. शैला सप्रे द्वारा की जायेगी । सेमिनार में क्यूरी कैंसर सेंटर, नई दिल्ली से डॉ.मुनीष गैटोला और डॉ.समीर डॉ.वेदांत काबरा मैक्स अस्पताल समूह और डॉ. राकेश केन प्लास्टिक सर्जन सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली द्वारा व्याख्यान एवं पैनल डिस्कशन किया जायेगा ।
हाल ही में जयारोग्य अस्पताल की कैंसर चिकित्सा सुविधाओं में वृद्वि हुई है, जिससे अधिसंख्य कैंसर के मरीजों को लाभ मिलेगा । शहर के अन्य चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है । कैंसर के इलाज से संबंधित सभी चिकित्सक तथा स्नाकोत्तर छात्र इससे लाभान्वित होगें ।
इस तरह की संगोष्ठी का लाभ इस अंचल के मरीजों को ही होने वाला है । मुँह, गर्दन इत्यादि का कैन्सर इस क्षेत्र में बढ़ रहा है तथा रोग में होने वाली वृद्वि के हिसाब से सुविधाओं में वृद्वि नहीं हो सकी है । इस कॉलेज के सर्जरी विभाग की सुविधाओं में वृद्वि तथा कैंसर सिकाई की मशीन (कोबाल्ट तथा अन्य) लगने से जयारोग्य अस्पताल में भी कैंसर के मरीजों को लाभ प्राप्त होने लगा है । इस पत्रकार वार्ता का आयोजन इस रोग से जुड़े चिकित्सकों को तथा रोग से ग्रस्त मरीजों के लिये अत्यंत हित कर सिद्व होगी ।
इस अवसर पर डॉ.एन.पी.वर्मा, डॉ.बी.आर.आर.श्रीवास्तव,डॉ. अन्जनि जलज, डॉ.अक्षय निगम, डॉ.सुनील अग्रवाल,डॉ.अजय गंगजी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें