शनिवार, 17 जनवरी 2009

दस असंगठित श्रमिकों को 91 हजार रू.के आर्थिक सहायता के चेक वितरित

दस असंगठित श्रमिकों को 91 हजार रू.के आर्थिक सहायता के चेक वितरित

ग्वालियर, 16 जनवरी 09/ श्रम विभाग ने गत दिवस कार्यालय परिसर में समारोह आयोजित कर 10 असंगठित श्रमिकों की 91,214/- रू. की आर्थिक सहायता दीगयी । इसमें 5 प्रकरण विवाह सहायता, 3 प्रकरण प्रसूति सहायता तथा 2 प्रकरण चिकित्सा सहायता के थे ।

       इस अवसर पर मुख्य अतिथि पत्रकार श्री राकेश पाठक ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा जो योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, वह श्रमिकों को ठीक ढंग से मिलना चाहिये । उन्होंने यह भी व्यक्त किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक सुधार की आवश्यकता है । जो सिर्फ श्रम विभाग अथवा जिला प्रशासन द्वारा किया जाना संभव नहीं है, बल्कि सभी श्रमिकों को जागृत होने की आवश्यकता है एवं समाज के हर तबके की भागीदारी आवश्यक है । शासन की ये योजनाएँ कल्याणकारी राज्य की संकल्पना के अनुरूप हैं ।

       कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री डिसूजा ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इससे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का हित - संवर्धन हो सकेगा । निर्माण कर्मचारी व्यवसाय संघ के अध्यक्ष श्री सिकरवार ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ शासकीय निर्माण विभाग के ठेका श्रमिकों को भी मिलना चाहिये ।

कार्यक्रम में मण्डल द्वारा संचालित योनाओं के चैक वितरण एवं हितग्राहियों को परिचय पत्र वितरण भी मुख्य अतिथि श्री पाठक  एवं अध्यक्ष श्री डिसूजा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न श्रम संगठनों के प्रतिनिधि यथा - इंटक, एटक, सीटू, भारतीय मजदूर संघ, निर्माण कर्माचारी व्यवसाय संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे तथा बहुतायत संख्या में श्रमिक वर्ग भी उपस्थित था । योजनाओं की जानकारी श्री एल.एस.खिस्ते श्रम निरीक्षक द्वारा दी गई एवं श्रम निरीक्षक श्री महेश बंसल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । अंत में श्री एच.सी.मिश्रा, सहायक श्रमायुक्त ग्वालियर द्वारा उपस्थितजनों के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: