गुरुवार, 8 जनवरी 2009

जिला मुख्यालय पर 21 जनवरी को वृहद् लोक कल्याण शिविर मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

जिला मुख्यालय पर 21 जनवरी को वृहद् लोक कल्याण शिविर  मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

 कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर के प्रभावी आयोजन के लिये दिए निर्देश

ग्वालियर, 6 जनवरी 09। जिला मुख्यालय पर 21 जनवरी को वृहद् लोक कल्याण शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हजारों हितग्राहियों को करोड़ों रूपये की सहायता वितरित करेंगे । साथ ही अपनी मौजूदगी में जन समस्याओं का समाधान भी करायेंगे। इस सिलसिले में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियाँ समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये । यहाँ जिला कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के.जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा व अपर कलेक्टर श्री वेदप्रकाश सहित नगर निगम, स्वास्थ्य,पेयजल, विद्युत,शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, खाद्य, राजस्व्, किसान, कल्याण, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, अन्त्यावसायी तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

       गौरतलब है कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर विभागीय योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विभागवार सौ दिनी कार्ययोजना बनाई गई है । साथ ही प्रदेश को विकसित और समृध्द प्रदेश बनाने के लिये सात संकल्प निर्धारित किये हैं । इन संकल्पों में अधोसंरचनागत विकास (बिजली,सड़क व पानी),निवेश समृद्वि,(प्रदेश का तीव्र औद्योगिकीकरण) कृषि को फायदे का धंधा बनाना, महिला सशक्तिकरण, सुशासन एवं संसाधन विकास, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश को आग्रणी बनाना तथा आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूती देना शामिल हैं । जिला मुख्यालय पर आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने जा रहे वृहद् लोक कल्याण शिविर में प्रदेश सरकार के उक्त सात संकल्पों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले के हितग्राहियों को सहायता मुहैया कराई जायेगी। साथ ही जन समस्याओं का समाधान किया जायेगा । शिविर आयोजन के संबंध में आज आयोजित हुई बैठक में जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट तौर पर बता दिया है ।

जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर के संबंध में ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, जिससे अधिकाधिक लोग इस शिविर से लाभान्वित हो सकें । उन्होंने बताया कि शिविर में मुख्यमंत्री द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार व शहरी रोजगार योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, नि:शक्त हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए सहायता, कृषक कल्याण कार्यक्रम के तहत ट्रेक्टर व नलकूप के लिए सहायता, बलराम तालाब के लिए मदद, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा तथा भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं के तहत सहायता, डेयरी यूनिट, स्व-सहायता समूहों को रिवाल्ंविग फंड व क्रेडिट मोवलाइजेशन आदि प्रकार की सहायता वितरित की जायेगी। अत: संबंधित विभाग के अधिकारी इन बिन्दुओं को ध्यान में रख कर तैयारियाँ पूर्ण कर लें, ताकि शिविर में सुगमता से सहायता मुहैया कराई जा सके । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर स्थल पर पृथक-पृथक स्टॉल लगाने के निर्देश दिए हैं।

       बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने स्वरोजगारमूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी को साफतौर पर हिदायत दी कि इस योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के हितग्राहियों को बार-बार चक्कर लगवाना और उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप योजना का लाभ न देना, उत्पीडन की श्रेणी में आता है, अत: जिन बैंक के शाखा प्रबंधकों द्वारा इन वर्ग के हितग्राहियों को परेशान किया जा रहा है, उन बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करायें। साथ ही अन्य वैधानिक कार्रवाई भी करें। कलेक्टर ने बीते महीनों में बनी गारंटी पीरियड वाली सड़कों का ठीक ढंग से रख-रखाव करने की हिदायत भी बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: