गुरुवार, 8 जनवरी 2009

सिलेण्डरों में कम गैस पाये जाने पर प्रकरण पंजीबध्द

सिलेण्डरों में कम गैस पाये जाने पर प्रकरण पंजीबध्द

ग्वालियरú 6 जनवरी 09। जिला प्रशासन के दल द्वारा गैस एजेन्सियों द्वारा उपभोक्ताओं को प्रदाय किये जा रहे गैस सिलेण्डरों की नापतौल जांच दल द्वारा जांच की जा रही है। निर्धारित मात्रा से कम गैस पाये जाने पर संबंधित गैस एजेन्सी के विरूध्द प्रकरण पंजीबध्द किये गये हैं।

       नापतौल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच दल द्वारा मैसर्स माडर्न गैस एजेन्सी ग्वालियर के साईकिल हॉकर्स घासमण्डी चौराहा के 9 सिलेण्डर, मैसर्स प्रिंस इंडेन ग्वालियर के ऑटोके 5 सिलेण्डर, राजा गैस एजेन्सी ग्वालियर के 10 सिलेण्डर, तथा ग्वालियर थोक उपभोक्ता सहकारी भण्डार के ऑटो के 10 सिलेण्डरों की जांच इलेक्ट्रोनिक तोलकांटा से की गई। जिसमें सहकारी बाजार के दो गैस सिलेण्डर निर्धारित मात्रा से 410 ग्राम व 460 ग्राम कम बजन के पाये गये। बांट और माप मानक  प्रर्वतन अधिनियम के तहत सिलेण्डर जप्त कर प्रकरण पंजीबध्द किया गया। जांच दल में उपनियंत्रक नापतौल श्री बी.एस. ध्रुवे एवं श्री एस एस. सिकरवार, श्री सी एस. पंचायती, निरीक्षक नापतौल श्री सुधीप शर्मा शामिल थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: