गुरुवार, 8 जनवरी 2009

थाना स्तरीय शांति समिति की बैठकें आज: चलित थानों को सुदृढ़ बनाया जावेगा

थाना स्तरीय शांति समिति की बैठकें आज: चलित थानों को सुदृढ़ बनाया जावेगा

ग्वालियर 6 जनवरी 09। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने आज पुलिस महानिरीक्षक श्री डी एस. सेंगर से गम्भीर विचार विमर्श के उपरान्त जिला शांति समिति की तर्ज पर थाना स्तर पर शान्ति समिति की बैठकें आहूत करने तथा कानून व्यवस्था को नीचले स्तर तक मजबूत बनाने का निर्णय लिया है। ऐसी प्रथम बैठकें संभाग के सभी थानों पर मोहर्रम पूर्व बुधवार 7 जनवरी को आहूत की जायेंगी। भविष्य में भी थाना स्तर पर त्यौहारों  के पूर्व व आवश्यकतानुसार ऐसी बैठकें आयोजित होती रहेंगी। इन बैठकों में थाना स्तर के वरिष्ठ पुलिस एवं राजस्व अधिकारी के साथ साथ संबंधित क्षेत्र के प्रभावी नागरिक, विभिन्न समुदायों तथा वर्गों के नुमाइंदे बैठक में शिरकत करेंगे। थाना स्तर की इन बैठकों की कार्रवाई की पंजी संधारित कर कार्यवाही को इन्द्राज भी किया जायेगा। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने इस संबंध में सम्भाग के सभी जिलों के जिला कलेक्टरों को जरूरी निर्देश भेज दिये हैं। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से त्यौहार आदि के पूर्व पूरी सावधानियां बरतने की भी हिदायत दी है।

       संभागायुक्त ने विगत एक वर्ष से संभाग में संचालित चलित थानों के उत्साह जनक परिणामों को ध्यान में रखते हुए इनकी प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने व संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति को अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया है ताकि नागरिकों को इस व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ आश्वस्त किया जा सके। उल्लेखनीय है कि हर माह थाना क्षेत्र के किसी एक ग्राम में चलित थाना पहुंचकर वहां के प्रकरण और विवादों का निपटारा करता है। डॉ. कोमल सिंह ने इस प्रक्रिया को अधिक परिणामदायक बनाने की दृष्टि से सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।

       संभागायुक्त ने आज मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेन्स में भी शिरकत की। जिसकी मोतीमहल स्थित संभागायुक्त कक्ष में ही विशेष व्यवस्था है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के संभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। कॉन्फ्रेन्स में रोजगार योजना में कम प्रगति वाले संभाग के दो जिले शिवपुरी तथा दतिया में अपेक्षित बेहतरी लाने तथा दतिया में नकल देने में दिक्कत पैदा करने वाले कर्मचारी के निलंबन के मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने निर्देश दिये। मुख्च सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को साथ लेकर दौरा करने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं स्वास्थ्य अमले में बेहतर तालमेल हो। गरीब रोगियों को अस्पतालों से दवाईयाँ अवश्य मिलें। शासन अच्छी मंशा से दवाएं क्रय कर भेज रहा है, अत: चिकित्सा इकाइयों में कार्यरत चिकित्सक भी उसी भावना से कार्य का निष्पादन करें।

       मुख्य सचिव ने प्रदेश में विद्युत कमी का उल्लेख करते हुए विद्युत के किफायती उपयोग की बात कही। साथ ही उन्होने विद्युत चोरी पर भी प्रभावी रोक लगाने की हिदायत दी। संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप जनहित के कामों को पूरी मुस्तैदी से करने के निर्देश दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: