गणतंत्र दिवस पर गाँव -गाँव में लहरायेगा तिरंगा
ग्वालियर, 22 जनवरी 09 / गणतंत्र दिवस समारोह इस वर्ष भी भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा । जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को यहाँ कम्पू के समीप स्थित एस.ए.एफ. ग्राउन्ड पर मुख्य समारोह आयोजित होगा । इसके अलावा ग्राम, ब्लाक व तहसील स्तर पर भी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज लहरायेगा । इसी दिन शाम को जिला मुख्यालय पर भारत पर्व का भी आयोजन होगा ।
ग्राम, ब्लाक एवं तहसील स्तर पर प्रात: 7 बजे प्रभातफेरी निकाली जायेगी । जिसमें स्कूल के बच्चे, ग्रामवासी, नगर सेवा तथा सामान्य जनसमूह भाग लेंगे । प्रभात फेरी गाँव के केन्द्रीय स्थान पर रूकेगी । यहाँ ध्वजारोहण एवं ध्वज की सलामी के पश्चात गणतंत्र दिवस सन्देश पढ़ा जायेगा । राष्ट्रीय गान संयुक्त रूप से गाया जायेगा । समारोह समाप्त होने के बाद बच्चों को मिठाई का वितरण किया जायेगा । दोपहर तीन बजे ग्राम खेलकूद जैसे कबडडी, कुश्ती एवं अन्य स्थानीय खेल का आयोजन होगा । शाम को मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली संयुक्त परेड में इस बार सी.आर.पी.एफ.की टुकड़ी भी आमंत्रित की जा रही है । परेड में सीमा सुरक्षा बल की डॉगस्क्वाड भी शामिल होगी । सुरक्षा बलों की टुकड़ियों के साथ स्काउड, गाइड एवं एन.सी.सी.के बच्चे भी परेड में भाग लेंगे । ध्वजारोहण करके परेड की सलामी मुख्य अतिथि द्वारा ली जायेगी । इस अवसर पर राष्ट्रीय गान गाया जायेगा एवं मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के सन्देश का वाचन किया जायेगा । प्रदेश शासन द्वारा गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिये एक समिति का गठन करके समुचित कार्यक्रम निर्धारित करने के निर्देश दिये गये हैं । इन समितियों में जहाँ तक संभव हो, शासकीय तथा जनमत का प्रतिनिधित्व करने वाले अशासकीय व्यक्तियों को संबद्व करने के निर्देश दिये गये हैं । ब्लाक एवं तहसील स्तर पर जनपद पंचायत के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । जिन नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में ब्लाक, तहसील मुख्यालय नहीं है । उन क्षेत्रों में नगरपालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । शासन ने कहा है कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय समारोह हैं और प्रत्येक आमंत्रित अधिकारी का यह कर्तव्य है कि वे गणतंत्र दिवस समारोह में अवश्य उपस्थित रहे । अधिकारी कर्मचारियों का समारोह में भाग लेना शासकीय डयूटीं का अंग है ।
समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झाँकियाँ मुख्य आकर्षण होंगी । सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत व भारतीय संस्कृति पर केन्द्रित होंगे । इनमें शासकीय शिक्षण संस्थाओं की भागीदारी प्रमुखता से रहेगी । इसी प्रकार मुख्य समारोह में विभागीय झाँकियाँ भी आकर्षण का केन्द्र होंगी । ये झाँकियाँ शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं पर अधारित होंगी । समारोह में कृषि विभाग की झाँकी - जैविक खेती पर, जेल विभाग की मद्य निषेध, आदिम जाति कल्याण विभाग की वन अधिकार अधिनियम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की निर्मल नीर व स्वच्छता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कुपोषण मुक्ति व पोषण पुनर्वास केर्न्दो पर आधारित होंगी । समारोह में जिला पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य वन एवं पुलिस विभाग की झाँकिया भी विभागीय विषय वस्तु पर केन्द्रित होंगी ।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर भारत पर्व का आयोजन किया जायेगा । जिसका आयोजन शाम साढ़े छ: बजे जीवाजी विश्व विद्यालय के गालब सभागार में किया जायेगा । इसमें अभिज्ञान नाटय एसोशियेशन नईदिल्ली द्वारा लोकेन्द्र त्रिवेदी द्वारा निर्देशित ''आजादी के तराने'' नाटक का मंचन किया जायेगा । इसमें 40 कलाकारों का दल रहेगा । राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं स्वराज संस्थान संचालनालय के संयुक्त तत्वाधान में भारत पर्व का आयोजन होगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें