अभा सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता : आई.सी.एफ. चैन्नई अगले दौर में, साई हॉस्टल भोपाल एवं इण्डियन ऐयरफोर्स भी जीता
ग्वालियर दिनांक 21.01.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित 73 वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज हुये पहले मुकाबले में आई.सी.एफ. चैन्नई ने यू.पी. पुलिस को कड़े संघर्ष में एक के मुकाबले में दो गोलों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
रेल्वे हॉकी स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के तहत आज खेले गये मैच में आई.सी.एफ. चैन्नई और यू.पी. पुलिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। मैच का पहला गोल 7 वे मिनट में यू.पी. पुलिस के इश्हाक अहमद ने पेनल्टी कार्नर से किया। आई.सी.एफ. चैन्नई को 18 वे मिनट में गोल करने में कामयाबी मिली । विनोद कुमार ने विपक्षी डी में अपने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गेंद को हिट करके गोलकीपर की वायी ओर से जाल में झुला दिया। मध्यांतर तक 1-1 की बराबरी पर रहा। मैच के 65 वे मिनट में एक जोरदार हमले के दौरान आई.सी.एफ. के खिलाड़ी को विपक्षी डी में गलत ढंग से बाधा पहुंचाये जाने पर रैफरी ने पेनल्टी स्ट्राक दिया जिसे श्याम ने गोल में भुनाकर स्कोर 2-1 कर दिया और इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।
दूसरे मुकाबले में सांई हॉस्टल भोपाल ने सी.आई.एफ.एफ. चण्डीगढ़ को तादूब्रेकर में 6 के मुकाबले 8 गोलों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच निर्धारित समय तक तीन-तीन की बराबरी पर छूटा। तब टाइब्रेकर में साई भोपाल ने अपने सभी पांचो स्ट्रोकों को गोल में तब्दील किया जबकि सी.आई.एस.एफ. के खिलाड़ी तीन ही स्ट्रॉक गोल में भुना सके। भोपाल के लिये आजम वेग, सतीश, लाम्बा, अभिषेक, जुनेद अंसारी व इरफान अली ने गोल किये जबकि सी.आई.एस.एफ. के नुरिल एक्वा, भारत कुमार व मेजर सिंह गोल करने में कामयाब रहे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुये अंतिम मुकाबले में इण्डियन एयरफोर्स दिल्ली में इण्डियन बैंक चैन्नई को कडे संघर्ष में 2-1 से हराकर अगले दौर में खेलने की जगह बनायी। मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमे बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर मौजूद दर्शकों को वाहवाही लूटी। मैच के हाफ टाईम तक मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था। मैच का पहला गोल चौथे मिनट में इण्डियन एयरफोर्स के आलम ने अपने एकल प्रयास से कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मुकाबले में कहीं भी सुस्ती दिखानी नहीं दी। मैच के 32वे मिनट में अश्विन ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर इण्डियन बैंक को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया और इसी दौरान 44 वे मिनट में सनवर अली ने विपक्षी डी में हलचल मचाते हुये चार खिलाड़ियों को चकमा देकर इण्डियन बैंक का तख्ता बजाकर टीम को 2-1 की अग्रता दिलायी। अंतत: मैच 2-1 से इण्डियन एयरफोर्स दिल्ली के खाते में जुड़ा। खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान के अनुसार 22 जनवरी 2009 गुरूवार को पहला मैच मास्टर स्पोटर्स क्लब ग्वालियर विरूध्द आन्ध्रा इलेवन हैदराबाद (11.00 बजे) दूसरा मैच इण्डियन ओवरसीज बैंक चैन्नई विरूध्द आई.सी.एफ. चैन्नई (1.00 बजे) तीसरा मैच आर.सी.एफ. कपूरथला विरूध्द इण्डियन एयरफोर्स दिल्ली (3.00 बजे) मैच खेला जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें