लोक कल्याण शिविर में मुख्यमंत्री ने बांटे 16 करोड़ रुपये के ऋण एवं अनुदान
40 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, ग्वालियर में 217 करोड़ रुपये के विकास कार्य जारी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रदेश में जो विकास कार्य हुये हैं, उनकी गति और अधिक बढ़ाई जायेगी। सिर्फ ग्वालियर में ही विभिन्न योजनाओं के तहत 217 करोड़ के कार्य किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश को विकसित एवं समृध्द राज्य बनाने के लिये सात संकल्पों के साथ प्रदेश सरकार ने कार्य प्रारंभ किया है, जिसमें सड़क, बिजली, और पानी को पहली प्राथमिकता में लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज ग्वालियर जिला मुख्यालय पर आयोजित लोक कल्याण शिविर में आमजनता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने ग्वालियर जिले के विकास के लिये जनहित की 40 करोड़ रूपये की विभिन्न योजनाओं का लोकर्पण एवं शिलान्यास भी किया और विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 16 करोड़ रूपये के ऋण एवं अनुदान हितग्राहियों को वितरित किये।
प्रदेश में विद्युत संकट के लिये केन्द्र सरकार के पक्षपात रवैये को जिम्मेदार ठहराते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के हिस्से वाली बिजली केन्द्र सरकार ने देना बंद कर दी है। साथ ही 15 लाख मेट्रिक टन कोयले के स्थान पर सिर्फ 10 लाख मेट्रिक टन कोयला प्रदेश को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्प वर्षा के कारण प्रदेश में भी विद्युत उत्पादन में काफी कमी आई है। इन विपरीत परिस्थितियों के चलते भी हमने जनता को पर्याप्त विद्युत प्रदाय करने के कारगर कदम उठाये हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में विद्युत उत्पादन को बढ़ाने के कार्यों से आगामी 4 वर्षों में मध्यप्रदेश बिजली के मामले में आत्म निर्भर हो जायेगा। शीघ्र ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये अलग-अलग फीडर बनाये जाकर पर्याप्त विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनहित एवं विकास के लिये प्रदेश सरकार ने जितनी योजनायें संचालित की है उनका सफल क्रियान्वयन कर आमजनता को लाभान्वित किया गया है। खेती को लाभ धंधा बनाने के लिये किसानों को अनेको सहूलियतें दी गई। अब शीघ्र ही खाद और बीज के लिये किसानों को 3 प्रतिशत पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पोषण आहार योजनाओं में शीघ्र ही ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर पोषण आहार को और अधिक रूचिकर एवं गुणवत्ता पूर्ण बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासकीय सेवकों को शीघ्र ही उन्हें छठवें वेतन आयोग का लाभ दिया जायेगा। अत: अधिकारी कर्मचारी भी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुये जन कल्याण के लिये कार्य करें।
शिविर में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, गृह राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, ग्वालियर महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धन्नोबाई,साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण एवं शिलान्यास
· 12 करोड़ 90 लाख की लागत से निर्मित 90 एमएलडी क्षमता का सीवेज पम्ंपिग स्टेशन का लोकार्पण।
· 4 करोड़ 52 लाख की लागत वाले स्टोन पार्क का लोकार्पण।
· 35 लाख रूपये की लागत वाले तहसील टप्पा का लोकार्पण।
· 4 करोड़ 37 लाख की लागत वाली प्रधानमंत्री सड़क एबी रोड से बसौटा मार्ग का भूमि पूजन।
· 12 करोड़ की लागत वाले आईटी पार्क में प्रशासनिक भवन का भूमिपूजन।
· 2 करोड़ 43 लाख लागत वाले डीएफआईडी योजना के तहत बस्तियों के विकास का भूमिपूजन।
· 2 करोड़ 85 लाख की लागत वाले हुडको सिटी सेंटर से हुरावली मार्ग का भूमिपूजन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें