बुधवार, 21 जनवरी 2009

प्रदेश में योग शिक्षा को अनिवार्य किया जायेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश में योग शिक्षा को अनिवार्य किया जायेगा - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में बच्चों के साथ किया सूर्य नमस्कार

ग्वालियर 21 जनवरी 09 । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में योग शिक्षा को अनिवार्य किया जायेगा । इससे बच्चे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे । बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो मध्यप्रदेश भी स्वस्थ बनेगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात आज यहां उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में सूर्य नकस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम में भाग लेते हुये कही । मुख्यमंत्री ने विद्यालय के 750 छात्र-छात्राओं के साथ स्वयं भी सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया । इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा तथा ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, ग्वालियर की सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती धन्नोबाई, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही के सूर्यवंशी, जनप्रतिनितधि, पत्रकार, अधिकारी, योग शिक्षक , विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकायें, सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्रायें एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने योग को स्वस्थ शरीर का मूलमंत्र बताया और कहा कि पहला सुख निरोगी काया अर्थात शरीर स्वस्थ होगा तो पढ़ाई, खेलकूद, संगीत, कला सहित अन्य गतिविधियों में मन लगेगा । यदि बीमार हुये तो किसी भी काम में मन नहीं लगेगा । इसलिये प्रयास करें कि बीमार ही न हों, इसके लिये प्रतिदिन नियमित रूप से योग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग व्यायाम की वैज्ञानिक पध्दत्ति है तथा 12 मुद्राओं में सारे योग का समावेश होता है । उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपनी दिनचर्या बनायें तथा सुबह जागने के लिये 5 बजे आदर्श समय है । उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपनी प्रात: की दिनचर्य में योग के लिये कुछ समय अवश्य दें । उन्होंने बच्चों को समझाइश दी कि प्रतिदिनि तीन प्रणायाम अवश्य करें , इससे मस्तिष्क एवं बुध्दि का लाभ होता है । मुख्यमंत्री ने कामना की कि बच्चों का जीवन यशस्वी हो और वे देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि मनुष्य यदि ठान ले तो बड़े से बड़ा काम कर सकता है । इसलिये वे चाहते हैं कि प्रदेश का हर बच्चा काम करे, अच्छी पढ़ाई करे, बच्चे आगे बढ़ें, अपनी शक्ति को  पहचानें एवं क्षमता जागृत करके देश एवं प्रदेश की सेवा करें ।

      पूरे प्रदेश में आज एक साथ एक ही समय प्रात: 9 बजे सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रदेश के साथ ही ग्वालियर जिले में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ । इसमें जिले के सभी स्कूलों के लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया । इसमें 12 मुद्रायें , प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार एवं मुजंगासन, तीन चक्रों में कराई गई । इसी प्रकार तीन प्राणायाम अनुलोम-विलोम, मस्त्रिका प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम भी तीन चक्रों में कराये गये । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के सभी चक्र किये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: