मुख्यमंत्री से मिले अनेक प्रतिनिधि मंडल
ग्वालियर 21 जनवरी 09 । अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान से आज स्थानीय सर्किट हाउस पर अनेक प्रतिनिधि मंडलों ने मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चले मुलाकात के दौर में मुख्यमंत्री ने सभी की बात को गंभीरता से सुना और समस्याओं के निराकरण के संबंध में निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री से जिन प्रतिनिधि मंडलों के पदाधिकारियों ने सम्पर्क किया उनमे छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक समिति के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी डॉ.रघुनाथराव पापरीकर, श्री माधवशंकर इंद्रापुरकर,म.प्र अनुसूचित जाति- जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा, म.प्र अंशकालीन व्यवसायिक शिक्षक संघ, संत गागडे धोबी रजक समाज समिति, अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास, म.प्र राजपत्रित आयुर्वेद चिकित्सक संघ, म.प्र लिपिकीय वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, म.प्र शिक्षक संघ और म.प्र शिक्षक कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल थे।
इस मौके पर जिला कांग्रेस इ कमेटी के श्री प्रदुम्मन सिंह तोमर विधायक, श्री प्रकाश खण्डेलवाल अध्यक्ष शहर कांग्रेस ने सडक, बिजली,पानी और कानून व्यवस्था के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन द्वारा चहुँमुखी विकास की कार्ययोजना बनाकर अमल शुरू कर दिया गया हैं। सभी विभागों को एक निर्धारित अवधि दी जाकर दायित्व सौंपे गये हैं। उन्होंने प्रतिनिधि मंडलों द्वारा बताई गई समस्याओं के संबंध में जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर संभागायुक्त डॉ.कोमल सिहं, पुलिस महानिरीक्षक श्री देवेन्द्र सिहं सेंगर, जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के सूर्यवंशी सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें