मुख्यमंत्री नगर निगम के 5 करोड 28 लाख के कार्यो का शुभारभ करेगें
ग्वालियर दिनांक 20.01.2009- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश गरीबोन्मुखी शहरी सेवा कार्यक्रम के तहत गंदी बस्ती क्षेत्र हुरावली में कल 243.42 लाख के कार्यो का शुभारंभ करेगें। इस राशि से हुरावली क्षेत्र में सड़क, सीवर, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं पर कार्य किया जावेगा। उक्त आशय की जानकारी आयुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई । उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हुरावली लिंक रोड के निर्माण हेतु 2 करोड 85 लाख रूपये की कार्यो का शुभारभ भी किया जायेगा। हुरावली लिंक रोड के निर्माण हेतु हुडको से ऋण प्राप्त कर इस सडक का विकास किया जा रहा है यह सडक 3.66 किलो मीटर लम्बी तथा 18 मीटर चौडी होकर फोर लेंन रोड होगी, जो मुरार के हुरावली स्थित केन्टोमेंट क्षेत्र से सिटी सेंटर चौराहे को जोडेगी जिससे स्टेशन से मुरार जाने वाली गांधी रोड पर यातायात का दवाव कम होगा।
निगमायुक्त ने बताया कि मध्यप्रदेश गरीबोन्मुखी परियोजना के तहत ग्वालियर में 70 करोड़ रू. का शतप्रतिशत अनुदान अधोसंरचना विकास एवं प्रशासनिक सुधार के लिये डी.एफ.आई.डी. द्वारा दिया गया है। प्राप्त अनुदान से उक्त परियोजना के तहत शहर की पांच गंदी बस्ती क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास कार्य कराया जा रहे है। इन प्रमुख क्षेत्रों में वार्ड 6 जगनापुरा, वार्ड 29 हुरावली, वार्ड क्र.27 रानीपुरा, वार्ड 53 हाथीखाना एवं वार्ड 54 गुढी ऊपर के लिये 1185 लाख रूपये के कार्यो की निविदायें आमंत्रित कर कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही गतिशील है ।
इसी परियोजना के तहत सुधार कार्यक्रम अंतर्गत नगर का जी.आई.एम मैप (राशि रू. 73.4 लाख) ओपनिंग बैलेन्स सीट तैयार करना (राशि रू. 39.5 लाख) मल्टी परपस हाऊस होल्ड सर्वे (186.5 लाख) के कार्य प्रगति पर है एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य जैसे सिटी डवलपमेन्ट प्लान (अनुमानित राशि रू. 70 लाख) सपोर्ट फॉर कम्यूनिटी डेवलपमेन्ट (अनुमानित 110 लाख) टेस्ट लैब की स्थापना (रू. 25 लाख) यादि कार्य की निविदाएं बुलाई गई है।
परियोजना के तहत उक्त कार्यो के अतिरिक्त निगम के कर्मचारियों की कार्य क्षमता में वृध्दि हेतु 235 कर्मचारियों एवं सामुदायिक संगठन/आर.सी.बी. को प्रशिक्षण दिया गया है। इन्हें कम्प्यूटर डबल एण्ट्री एकाउन्ट सिस्टम, इंजीनियरिंग, सोशल आदि क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया गया है तथा निगम के 1438 सफाई कर्मचारियों को वर्दी प्रोजेक्ट अंतर्गत प्रदाय की गई है । इसमें पुरूष कर्मचारियों को कोट, पेन्ट एवं महिला कर्मचारियों को शॉल दी गई है। चार उपनगरीय कार्यालय की स्थापना की गई है जिसमें फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था, प्रोजेक्ट अंतर्गत की जा रही है। प्रत्येक उपनगरीय कार्यालय के साथ सिटीजन सर्विस सेन्टर की स्थापना की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें