नगर में महापौर के निर्देश से व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रि में सफाई प्रारंभ
ग्वालियर दिनांक 20.01.2009& महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के निर्देशों पर नगर निगम के कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा शहर के चुनिन्दा व्यवसायिक क्षेत्रों में दिन के स्थान पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था प्रांरभ की गई है। महापौर द्वारा उक्त निर्देश शहर के व्यस्ततम क्षेत्र महाराज बाडे के आसपास सराफा बाजार, दौलतगंज, जनकगंज, जयेन्द्रगंज, हनुमान चौराहा, गस्त का ताजिया, दाल बाजार इत्यादि क्षेत्रों में सुबह से प्रारंभ हो जाने वाली व्यवसायिक गतिविधियों के कारण संतोषजनक सफाई न होने से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के इन प्रमुख व्यवसायिक मार्गो पर दिन के बजाय रात्रि में सफाई कार्य कराया जाये। कचरा प्रबंधन विभाग द्वारा महापौर के निर्देश पर प्रयोग के तौर पर उक्त स्थानों पर सोमवार दिनांक 19. जनवरी की रात से रात्रिकालीन सफाई प्रारंभ कराई है। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो व्यवसायिक क्षेत्रों में इसे निरंतरित रखा जावेगा। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा नागरिको से अपील की है कि वे व्यवसायिक क्षेत्रों में सुबह कचरा न डालकर सांय को अपने प्रतिष्ठानो का कचरा बाहर फेंके तथा निगम की इस नई व्यवसाय की विषय में अपने सुझाव महापौर तथा निगमायुक्त दे ताकि इस व्यवस्था को निरंतरित रखने का विचार करा जा सकें। ज्ञातव्य हो कि भारत के अनेक बड़े शहरों में व्यवसायिक क्षेत्रों में आज भी रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था प्रचलित है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें