डी.आर.डी.ई. में उत्तरक्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रारंभ
ग्वालियर 19 जनवरी 09। रक्षा अनुसंधान तथा विकास स्थापना (डी.आर.डी.ई.) ग्वालियर में आज डी.आर.डी.ई. उत्तरक्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस दूनांमेंट में उत्तरक्षेत्र में स्थित डी.आर.डी.ओ. की 08 प्रयोगशालओं के लगभग 25 खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे हैं। प्रतिभागी टीमों में एस एस पी एल. दिल्ली, एस एस जी. दिल्ली, टी बी आर एल. चंडीगढ़, आई आर डी ई. देहरादून, डी ई ए एल. देहरादून, डी एल.जोधपुर, डी आर एल. तेजपुर एवं डी.आर.डी.ई. ग्वालियर की टीम शामिल हैं।
यह स्पर्धा चार दिवस उपरांत 22जनवरी 09 को समाप्त होगी जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर उत्तर क्षेत्र की टीम का चयन किया जायेगा। यह टीम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने पुणे जायेगी।
डी.आर.डी.ई. ग्वालियर के डिफेंस कालोनी स्थित खेल परिसर में प्रारंभ हुये इस टूनांमेंट के उद्धाटन अवसर पर डी.आर.डी.ई. के निदेशक डा. आर. विजयराघवन, सह निदेशक प्रो. एम पी. कौशिक एवं डॉ. लोकेन्द्र सिंह के अलावा क्रीड़ाधिकारी डॉ. एन. गोपालन, एवं डॉ. राकेश भार्गव, संजय नथेनियल, परितोष मालवीय, एस के. आहूजा, जगदीश प्रसाद आदि उपस्थित थे। मंच संचालन डॉ. अविक मजूमदार ने किया। इस अवसर पर मुख्य रेफरी की भूमिका के निर्वहन हेतु स्थानीय महालेखाकार कार्यालय के बैडमिंटन खिलाड़ी श्री एस के. गुप्ता एवं श्री आर एन. शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर निदेशक के समक्ष आयोजित हुये प्रदर्शन मैच में डी.आर.डी.ई. ग्वालियर के श्री भरत शर्मा ने पूर्व चेंपियन डी एल. जोधपुर के श्री विश्वजीत को 21-14 से हराया। निदेशक डॉ. आर. विजयराघवन ने टूर्नामेंट के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की ।
अगले पांच दिनों तक टीम स्पर्धा, ओपन एकलव युगल, बुर्जुग एकल आदि प्रतियोगितायें सम्पन्न होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें