शुक्रवार, 23 जनवरी 2009

निगम ने अपने चार वर्ष के कार्यों को दिखाया

निगम ने अपने चार वर्ष के कार्यों को दिखाया

ग्वालियर दिनांक 22.01.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा पिछले चार वर्षों में शहर के नवनिर्माण तथा नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराये में बेहतर प्रयास किये गये हैं। इन प्रयासों के क्रम में निगम द्वारा एडीबी जैसी संस्थाओं, हुडकों जैसी संस्थाओं से सहायता प्राप्त कर नगर का चौतरफा विकास किया है। उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज नगर निगम ग्वालियर की ओर से ग्वालियर व्यापार मेले में लगायी गई प्रदर्शनी के उद्धाटन अवसर पर व्यक्त किये।

       उन्होंने कहा कि पिछले दो साल पहले तक हम जनता से जो वादे करते थे वे बाते लगती थी। निगम परिषद के चार वर्ष पूर्ण होने के बाद अब वे बाते धरातल पर कार्य रूप में उतर आई हैं। निगम परिषद द्वारा किये गये इन उल्लेखनीय कार्यों को इस प्रदर्शनी में दिखाते हुये मैं गौरव का अनुभव करता हूँ। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा नगर में पेयजल की समस्या के दीर्घ अवधि निदान के लिये जो प्रयास किये गये हैं उन प्रयासों का सचित्र प्रमाण इस प्रदर्शनी में दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में नागरिकों को निगम प्रशासन के नजदीक लाकर बेहतर प्रशासनिक व्यवस्थायें दिये जाने के कार्यों से परिचित कराया गया है। निगम द्वारा चाहे खेल का क्षेत्र हो चाहे कचरा प्रबंधन का पिछले चार वर्ष में हमने जो वादे किये थे उन वादों को पूरा करने में हम सफल हुये हैं, इन सभी प्रमाणों को निगम की प्रदर्शनी में दिखाने का प्रयास किया गया है।

       नगर निगम ग्वालियर द्वारा मेले में लगाई गई इस प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट उत्थान तथा प्रोजेक्ट उदय के तहत किये गये कार्यों की प्रमाणिक फोटोग्राफों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस प्रदर्शनी में प्रशासनिक सुधार के क्षेत्र में निगम के उपकार्यालयों की स्थापना कर्मचारियों के बौध्दिक स्तर को बढ़ाने के लिये डी.एफ.आई.डी. योजना के अंतर्गत चलाये गये प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा कर्मचारियों के उन्नयन के लिये चलायी गई योजनाओं की जानकारी दी गई है। उपरोक्त के अतिरिक्त निगम द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी में शहर की विद्युत व्यवस्था, पार्क व्यवस्था, निगम की आय बढ़ाने की दिशा में किये गये विभिन्न कार्यों को दिखाया गया है। निगम ने पिछले चार वर्ष में बी.ओ.टी. आधार पर बस स्टोपों का विकास किया, चौराहों पर अच्छे-अच्छे रोड साईनेज लगाये, इन रोड साईनेज से नागरिकों को सुंदरता तो देखने मिलेगी ही साथ ही निगम को रोड साईनेज व बस स्टोप इत्यादि से विज्ञापन के रूप में आय भी होगी।

       निगम द्वारा लगायी इस प्रदर्शनी में पिछड़ी बस्तियों में, गरीब बस्तियों में नागरिकों को उपलब्ध करायी गई मूलभूत सुविधायें शौचालय, सीवर, सड़क इत्यादि की भी जानकारी दी गई है। इस प्रदर्शनी में फायरबिग्रेड विभाग द्वारा आपदाकाल में किस प्रकार से किन यंत्रों का उपयोग कर नागरिकों को सुरक्षित निकाला जाता है तथा व्यवसायियों के सामग्रियों को आग इत्यादि लगने पर कैसे बचाया जा सकता है इसके लिये भी जानकारी भी दी गई।

       निगम द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी में नागरिकों को सम्पत्तिकर, जलकर, भवन निर्माण स्वीकृति, नामांकन इत्यादि की जानकारी प्राप्त करने के लिये टच स्क्रीन भी लगायी गई है जिस पर कोई भी नागरिक अपने भवन से संबंधित उपरोक्त जानकारियां उगली से छूकर प्राप्त कर सकता है।

       कार्यक्रम के दौरान नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न पार्षद सर्वश्री प्रीतम सिंह नौगईया, मुन्नैश सिंह जादौन, हेमलता भदौरिया, मधु भारद्वाज, मधु शाक्य, ऋतु शेजवार, विनोद कुमार अष्टैया, जगदीश पटेल, भारत चौधरी, गंगादेवी पाल, अविनाश दुबे, मीना तिवारी, दत्तात्रेय भालेराव, सतीश बोहरे, राकेश माहौर के अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, अपर आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, अभय राजनगांवकर, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त गुलाबराव काले एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: