6 दंगा पीड़ितों को दो लाख 65 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत
ग्वालियर 22 जनवरी 09। वर्ष 1984 के 6 दंगा पीड़ितों को दो लाख 65 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के आदेशानुसार 1984 के सिख विरोधी दंगों में मृतकों, घायलों, घरेलू एवं औद्यौगिक -व्यवसायिक सम्पत्ति के नुकसान एवं अन्य राज्यों से पलायन कर विस्थापित हुए दंगा पीड़ितों के लम्बित प्रकरणों के निराकरण उपरांत यह राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा प्रकरणों में घर गृहस्थी का सामान की लूट एवं सामान नष्ट होने के कारण क्षतिपूर्ति की 6 दंगा पीड़ितों को जो राशि प्रदान की गई है, उसमें देवेन्द्र सिंह पुत्र उत्तम सिंह डबरा को 27 हजार रूपये, प्रीतम कौर पत्नी स्व. हजारासिंह जेल रोड डबरा को 31 हजार 500 रूपये तथा सिंधारा सिंह पुत्र संतोष सिंह जेल रोड डबरा को 72 हजार रूपये की राशि के प्रकरण शामिल है। इसी प्रकार सतनाम सिंह पुत्र जसवंत सिंह, विन्दल कौर पत्नी जसवंत सिंह निवासी भितरवार रोड डबरा को 90 हजार रूपये, करमचंद गवनानी पुत्र नेमादास दीनदयाल नगर महाराजपुरा ग्वालियर को 27 हजार रूपये तथा इकवाल सिंह पुत्र एवं संतोष सिंह दौलतगंज लश्कर को 18 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। सभी प्रकरणों में वर्ष 1984 में भी अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें