जिले का लेबर बजट तैयार 30 लाख 28 हजार से अधिक मानव दिवस रोजगार सृजन पर 45.98 करोड़ का व्यय संभावित
ग्वालियर 30 दिसम्बर 08। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान जिले में हर जरूरतमंद को रोजगार प्रदान करने के लिए लेबर बजट एवं कार्यों के नियोजन (शेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट) के लिए जनपद पंचायतवार कार्ययोजना तैयार की गई है। लेबर बजट में जिले के 42 हजार 976 बी पी एल. परिवारों को कुल 30 लाख 28 हजार 534 मानव दिवस के बराबर रोजगार सृजन अनुमानित किया गया है। जिला पंचायत की साधारण सभा द्वारा लेबर बजट का अनुमोदन कर दिया गया है। लेवर बजट के अनुसार रोजगार के लिए मानव दिवसों के सृजन पर करीबन 45 करोड़ 98 लाख का व्यय संभावित है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार लेबर बजट की कार्य योजना में अगले वित्तीय वर्ष में छ: हजार 300 रोजगार मूलक कार्य प्रस्तावित है, जिनमें से 438 कार्य पूर्व से जारी हैं। इस प्रकार इन कार्यों पर करीबन 48 करोड़ 76 लाख रूपये की लागत प्रस्तावित है। लेवर बजट में जिले के जिन 42 हजार 976 बी पी एल. परिवारों को लक्ष्य मान कर 30 लाख 28 हजार 534 मानव दिवस के बराबर रोजगार प्रस्तावित किया गया है। उन सभी परिवारों में से प्रत्येक परिवार को औसतन 70 दिवस के बराबर रोजगार देने के प्रस्ताव लेबर बजट में शामिल हैं। कुल बी पी एल. परिवारों में से 10 हजार 285 ऐसे परिवार लक्षित किये गये हैं, जिनमें से हर परिवार को माँग के आधार पर 100 दिवस के बराबर रोजगार मुहैया कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि रोजगार गारण्टी योजना के तहत जिले मे एक लाख 59 हजरा 632 जोब कार्ड वितरित किए गए हैं। जिले में वितरित कुल जोब कार्डस में से जनपद पंचायत मुरार में 34 हजार 305, बरई में 36 हजार 51, डबरा में 50 हजार 630 एवं जनपद पंचायत भितरवार में 38 हजार 646 जोब कार्ड वितरित किये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें