गुरुवार, 8 जनवरी 2009

सात जनवरी से 31 जनवरी के बीच 28 नसबन्दी शिविर लगेंगे

सात जनवरी से 31 जनवरी के बीच 28 नसबन्दी शिविर लगेंगे

ग्वालियर, 3जनवरी 09। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 7 जनवरी से 31जनवरी के बीच जिले में 32 नसबन्दी शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में पुरूष और महिला नसबन्दी विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त में नसबन्दी की जायेगी तथा मरीजों और प्रेरकों को प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रडबरा में आगामी 7 जनवरी, 9 जनवरी 14, जनवरी, 16,23,28, और 30 जनवरी को विशाल महिला एवं पुरूष नसबन्दी शिविर आयोजित किये जायेंगे । इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में 15, 22,ओर 29 जनवरी को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर में 15,22 और 29 जनवरी को नसबन्दी शिविर आयोजित किये जायेंगे । इसी प्रकार प्रा.स्वा.केन्द्र ऑंतरी में 7,14,21,और 28 जनवरी को तथा प्रा.स्वा.केन्द्र बरई में 17,31,10,12,जनवरी को नसबन्दी शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार प्रा.स्वा.केन्द्र मोहना मेें 5 जनवरी, प्रा.स्वा.केन्द्र पाटई में 19 जनवरी को ,प्रा.स्व.केन्द्र तिघरा में 24 जनवरी को नसबन्दी शिविर आयोजित किये जायेगे ।

       इन शिविरों में डा.वी.कुरेल, डा.पी.के.जैन,डा.पी.के.माहौर, डा.ओ.पी.शिवहरे, डा.एस.आर.शर्मा, डा.प्रशान्त पाठक, डा.जिनेरिया, डा.वी.पी.माथुर, डा.आर.पी.सरल द्वारा नसबन्दी आपरेशन किये जायेंगे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: