गुरुवार, 8 जनवरी 2009

6 जनवरी से 30 जनवरी तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों की श्रृंखला

6 जनवरी से 30 जनवरी तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों की श्रृंखला

ग्वालियर, 3 जनवरी 09 / स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 6 जनवरी से 30 जनवरी के बीच नगर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जायेंगे । ये शिविर पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक लगेंगे। इन शिविरों में एड्स, प्रसव, कुपोषित बच्चों की जाँच, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, अन्य रोगियों के इलाज के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा ।

       सिविल सर्जन डॉ. कल्पना जैन ने बताया कि आगामी 6 जनवरी को बदनापुरा शब्द प्रताप आश्रम, 7 जनवरी को कालू बाबा की बगिया, 8 जनवरी को प्रजापति धर्मशाला कुम्हरपुरा मुरार, 9 जनवरी को कैथवाली बगिया, 10 जनवरी को जाटव धर्मशाला, 13 जनवरी को रामाजी का पुरा शब्द प्रताप आश्रम, 14 जनवरी को सेवा नगर, 15 जनवरी को दुल्लपुर, 16 जनवरी को गदाईपुरा, 17 जनवरी को गेंडे वाली सड़क, 21 जनवरी कांच मिल, 22 जनवरी को लक्ष्मीगंज जागृति नगर, 23 जनवरी को अवाडपुरा, 24 जनवरी को चन्द्रवदनी नाका, 27 जनवरी को चार शहर का नाका, 28 जनवरी को सामुदायिक भवन हेम सिंह की परेड, 29 जनवरी को हरिजन बस्ती पड़ाव, 30 जनवरी को उटारखाना माधौगंज में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे । इन शिविरों में जनता का मुफ्त इलाज किया जायेगा ।

       सिविल सर्जन श्रीमती जैन ने नागरिकों से इन शिविरों में अधिकारिधक संख्या में भाग लेने की अपील की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: