रविवार, 18 जनवरी 2009

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा एयरटेल के स्टोर का उद्धाटन

निजी कंपनीं आम उपभोक्ता के हितों का भी ध्यान रखें- श्री मिश्रा
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री द्वारा एयरटेल के स्टोर का उद्धाटन
ग्वालियर 17 जनवरी 09। लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं उर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि निजी कंपनियों को अपने प्लान तैयार करते समय आम आदमी के हित को ध्यान में रखना चाहिये। यह उनका नैतिक दायित्व भी है। श्री मिश्रा ने यह बात शनिवार को दाल बाजार तिराहे के समीप एयरटेल कंपनी के एक स्टोर के उद्धाटन अवसर पर मौजूद इस कंपनी के अधिकारियों से कही। एयरटेल कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को कंपनी की विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के लिए ग्वालियर में खोले गये पहले सर्व सुविधायुक्त स्टोर का उद्धाटनश्री मिश्रा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

       लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी निजी कंपनियों कों पूर्ण सहयोग देगी, जिनकी प्रदेश के विकास में रुचि है। उन्होंने कहा इस दिशा में सरकार ने विभिन्न इनवेस्टर्स मीट के माध्यम से देश भर के उद्योगपतियों के समक्ष अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आये हैं। श्री मिश्रा ने कहा अच्छी कंपनियों के विभिन्न क्षेत्रों में आगे आने से जहाँ उत्पादों की गुणवत्ता ठीक होती है वहीं यदि कंपनियो में स्वच्छ प्रतिस्पध्र्दा हो तो उसका लाभ आम आदमी को भी मिलता है । अत: कंपनियों को चाहिए कि उनमें प्रतिद्वंदता न हो अपितु स्वच्छ प्रतिस्पध्र्दा हो, जिससे कंपनी के साथ देश की भी उन्नति हो सके।

 

कोई टिप्पणी नहीं: