सोमवार, 19 जनवरी 2009

विकास कार्यों में सभी का सहयोग चाहिये- श्री अनूप मिश्रा शारदा विद्यापीठ में वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित

विकास कार्यों में सभी का सहयोग चाहिये- श्री अनूप मिश्रा शारदा विद्यापीठ में वार्षिक स्नेह सम्मेलन आयोजित

ग्वालियर 18 जनवरी 09। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा तथा ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि समय कम है और काम अधिक हैं। इसलिये समय का सदुपयोग करते हुये कम समय में अधिक कार्य करना है। यह सभी के सहयोग से ही संभव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि शहर को सजाने एवं संवारने के लिये सर्वांगीण विकास के लिये सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिये नागरिकों का भी सहयोग आवश्यक है। श्री मिश्रा ने यह बात आज यहां कुंज बिहार कालोनी में शारदा विद्यापीठ में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन ने की। इस अवसर पर ग्वालियर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री धीरसिंह तोमर, विद्यालय के संचालक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं तथा नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

       स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि नगर के वार्ड 24 एवं 25 में विधिवत विकास किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक करोड़ 60 लाख रूपये लागत से सीवर का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जायेगा। साथ ही उदय प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पाइप लाइन विछाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि गोला का मन्दिर की पेयजल टंकी का निर्माण कार्य एवं नये विद्युत तार डालने का एस्टीमेट मन्जूर हो गया है। जिसका शीघ्र ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके अलावा क्षेत्र में 60 फुट की सड़क निर्माण कराने का भी आश्वासन उन्होंने नागरिकों को दिया। श्री मिश्रा ने क्षेत्र के निवासियों को समझाइस दी कि कोई भी विकास कार्य कराने के लिये एक प्रक्रिया निर्धारित होती है। प्रक्रिया के पूर्ण होने पर ही कार्य कराये जाते हैं, लेकिन विकास कार्यों के लिये सरकार पूरी तरह कटिबध्द है। कोई भी विकास कार्य शेष नहीं रहेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दीन दयाल नगर में सिविल डिस्पेंशरी एवं स्कूल खुल रहा है। साथ ही अन्य कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जायेंगे। विद्युत के बारे में उन्होने कहा कि खम्बे लगवाना, तार खिंचवाना एवं ट्रान्सफार्मर लगवाना शासन की जिम्मेदारी है। लेकिन नियमानुसार कनेक्शन लेकर मीटर लगवाना एवं विद्युत बिल नियमित जमा कराना नागरिकों की जिम्मेदारी है। बिल जमा करने के बाद यदि विद्युत सम्बन्धी कोई शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

      नगर निगम के सभापति श्री जादौन ने कहा कि विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं की जायेगी। आने वाले 5 वर्षों में होने वाले विकास शहर को एक नई दिशा देंगे। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा अभिनन्दन गीत, आकर्षक जनरेशन नृत्य एवं सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: