धर्म शिक्षक के पदों के लिये आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 17 जनवरी 09। सेना में धर्म शिक्षक के रूप में जूनियर कमीशन अफसर बनने के लिये धर्म शिक्षक भर्ती 59 एवं 60 पाठयक्रम में पंडित, ग्रंथी, मौलवी एवं पादरी के लिये उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । धर्म शिक्षक के पूरे भारत में कुल रिक्त पदों की संख्या 72 हैं । पाठयक्रम 59 में 36 पद रिक्त है,जिसमें पंडित के 35 एवं मौलवी का एक पद, पाठयक्रम 60 में 36 पद रिक्त हैं, जिसमें पंडित के 22, ग्रंथी के 9 तथा पादरी के 5 पद शामिल हैं ।
धर्म शिक्षक सेना में धार्मिक ग्रंथों से प्रचार करते हैं और विभिन्न रेजीमेंट व यूनिटों के धार्मिक संस्थानों में विभिन्न अनुष्ठान करते हैं । उनके कार्यो में अफसरों,सैनिकों और उनके परिवारों को धार्मिक प्रवचन देने, उनके कल्याण और हित की देखरेख करने के अतिरिक्त आस्पतालों में रोगियों को धार्मिक उपदेश देना, स्वास्थ्य लाभ कर रहे रोगियों के बीच ग्रंथों का पाठ करना, दण्ड भुगत रहे सैनिकों को उपदेश देना, बच्चों और भर्ती किये गये किशोरों को विशेष धार्मिक शिक्षाएँ देना एवं सेना में अंतिम संस्कार करवाना आदि शामिल हैं । मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार अपने आवेदन पत्र को भरकर सभी प्रमाण पत्रों सहित इस तरह भेजे कि आवेदन पत्र 24 जनवरी 09 प्रात: 10 बजे तक मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, टी-23,रिज रोड जबलपुर म.प्र.को प्राप्त हो जाय । इसके बाद प्राप्त हुये आवेदन मान्य नहीं होंगे । अधिक जानकारी के लिये भर्ती संबंधी विज्ञापन देखा जा सकता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें