ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों समेत, 12 जिलों के उम्मीदवारों के लिए विभिन्न ट्रेड की सैनिक भर्ती रैली 19 से
ग्वालियर 17 जनवरी 09। भारतीय थल सेना के लिए विभिन्न ट्रेड में सैनिकों की भर्ती रैली यहां मोहनपुर रोड पर हुरावली गांव के समीप स्थित मुरार छावनी के ट्रिंको रोड ग्राउण्ड में 19 जनवरी से 25 जनवरी तक होगी। सैनिकों की यह भर्ती रैली प्रतिदिन प्रात: 4 बजे से शुरू होगी। सेना भर्ती कार्यालय मुरार से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भर्ती रैली खासतौर पर सैनिक सामान्य डयूटी (मैट्रिक), सैनिक तकनीकी, सैनिक लिपिक, सैनिक सामान्य डयूटी (नॉन मैट्रिक) व सैनिक ट्रेडमेन के लिए आयोजित होने जा रही है। इस भर्ती में एन सी सी. के 'ए' सर्टीफिकेटधारी को 5 अंक, 'बी' सर्टीफिकेटधारी को 10 अंक व 'सी' सर्टीफिकेटधारी को 15 अंक प्रदान किये जायेंगे।
सेना भर्ती कार्यालय मुरार के निदेशक कर्नल अरूण यादव ने बताया कि 19 जनवरी को सैनिक तकनीकी की भर्ती की जायेगी। इस दिन की भर्ती में भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर, दमोह,छतरपुर, टीकमगढ़ व पन्ना जिले के उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। 20 जनवरी को भिण्ड व श्योपुर जिले के उम्मीदवारों में से सैनिक सामान्य डयूटी (मैट्रिक व नॉन मैट्रिक) सैनिक तकनीकी, लिपिक व सैनिक ट्रेडमेन की भर्ती की जायेगी। इसी तरह इन्हीं ट्रेड में 21 जनवरी को छतरपुर, दतिया, दमोह व पन्ना, 22 जनवरी को मुरैना जिला, 23 जनवरी को टीकमगढ़, शिवपुरी व अशोक नगर तथा 24 जनवरी को ग्वालियर और गुना जिले के उम्मीदवारों में से भर्ती की जायेगी। 25 जनवरी को सैनिक ट्रेड मेन के लिए सभी जिलों के चयनित उम्मीदवारों का एप्टीटयूड टेस्ट होगा।
उक्त पदों के लिए योग्यता व शारीरिक मापदण्ड आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए गरम सड़क मुंरार स्थित सेना भर्ती कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें