मेयर-इन-कांउसिल की बैठक में लिये गये अनेक महत्वपूर्ण निर्णय
ग्वालियर दिनांक 30.12.2008- एम0आई0सी0 की बैठक में आज आगामी वित्तीय वर्ष 2009-2010 आय-व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया जिसे समस्त सदस्यों को वितरित किया गया। आयुक्त द्वारा प्रस्तुत इस बजट पर विचार करने के लिये आगामी 01 जनवरी से 09 जनवरी तक विभागवार एम.आई.सी. की बैठकों पर चर्चा की जावेगी। आज की बैठक में नगर निगम क्षेत्र ग्वालियर में मैरिज हॉल/गार्डन तथा मांगलिक भवनों के विनियमन के लिये उपविधियां प्रस्तुत की गई जिन्हें एम.आई.सी. द्वारा परिषद को अग्रेषित किया गया।
बैठक में म0प्र0 गरीबोन्मुखी परियोजना अंतर्गत गंदी बस्ती क्षेत्र हुरावली में सड़क, सीवर, नाली, पेयजल आदि कार्यों के लिये 2 करोड़ 42 हजार 787 रू. के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये। राजस्व विभाग द्वारा बाजार हाट वसूली के ठेकों के ऑफर बुलाये जाने की स्वीकृति पिछले वर्ष की आफसेट राशि से 12 प्रतिशत बढ़ाकर स्वीकार की गई। नगर निगम स्वामित्व की दुकानों का मासिक शुल्क पुनरीक्षत किये जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत हुआ, उक्त प्रस्ताव में मेयर-इन-कांउसिल द्वारा प्रति 3 वर्ष बाद 10 प्रतिशत की वृध्दि कर स्वीकृति हेतु प्रस्ताव परिषद की ओर अग्रेषित किया गया।
निगमायुक्त द्वारा विद्युत विभाग के कार्यपालनयंत्री एच.एस0. कौचर के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही के प्रस्ताव पर मेयर-इन-कांउसिल द्वारा उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा 15 दिन के अंदर सम्पूर्ण शहर की विद्युत व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया गया, मेयर-इन-कांउसिल ने कौचर के कार्यों के परीक्षण के लिये नाथूराम गौड़ तथा रविन्द्र सिंह राजपूत को नियुक्त किया। वे श्री कौचर द्वारा 15 दिवस में शहर में की गई विद्युत व्यवस्था के सुधार का निरीक्षण कर मेयर-इन-कांउसिल को प्रस्तुत करेंगे तदोपरांत श्री कौचर के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जावेगा।
आज की बैठक में माधव डिस्पेंसरी के सामने निगम की दुकान क्र. 5 के निगोसियेशन का प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ। मेयर-इन-कांउसिल द्वारा इस दुकान हेतु पुन: टेण्डर आंमत्रित करने के निर्देश दिये। प्रोजेक्ट उदय में ए.आई.एफ. एण्ड सी.आई.एफ. के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की कान्सेप्ट रिपोर्ट जिसके तहत 10 गंदी बस्तियों में सीवर लाईन, शौचालय बनाये जाने हैं, भी स्वीकृत की गई। नगर निगम ग्वालियर द्वारा पूर्व में नियुक्त निगम अभिभाषकों को आगामी 6 माह के लिये निरंतरित रखे जाने का प्रस्ताव भी स्वीकार किया गया। जनकार्य विभाग द्वारा सात नम्बर चौराहे से गोला का मंदिर तक हुडको योजनांतर्गत बनी हुई सड़क के खम्भे हटाने हेतु 64 लाख रू. का मंजूरी चाही। उक्त खम्भो को हटाकर पुन: स्थापित किये जाने तथा इस पर होने वाला व्यय 64 लाख रू. की मंजूरी प्रदान की गई। इसी बैठक में वार्ड क्र. 52 में आधुनिक कचराठिया निर्माण हेतु लक्कडखाना क्षेत्र में 13 लाख 50 हजार रू. का प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ इस राशि से वहां कवर्ड ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया जाना है। पी.एच.ई. विभाग में मोटरपम्प चालको के मानदेय को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें