बुधवार, 7 जनवरी 2009

इन्द्रमणी नगर में अवैध नल कनेक्शन विच्छेद किये गये

इन्द्रमणी नगर में अवैध नल कनेक्शन विच्छेद किये गये

ग्वालियर दिनांक 30.12.2008- निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन पर सहायकयंत्री ए.पी.एस. भदौरिया, जलप्रदाय उपखण्ड क्र. 3, मुरार एवं उपयंत्री एम.एम. चौबे एवं अन्य कर्मचारियों के साथ सम्पूर्ण इन्द्रमणी नगर में घर-घर जाकर जल कनेक्शनों की वैधता की जांच की गयी। जांच में 11 अवैध नल जल कनेक्शनों को विच्छेद किये जाने की कार्यवाही की गई एवं 2 अवैध कनेक्शनों को वैधता की शुल्क रू. 2460/- लेकर वैध किये गये, इसी क्रम में वार्ड क्र. 24 के अंतर्गत शांती नगर की जल पाईप लाईन को मुख्य पाईप लाईन से विच्छेद किया गया क्योंकि शांती नगर में निवास कर रहे उपभोक्ता जलकर राशि जमा नहीं की जा रही थी।

       निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने सभी अवैध जल कनेक्शन धारको से अपील की है कि अपनी स्थिति को टालने हेतु वे स्वयं बिल कलेक्शन सैन्टरों पर जाकर उपभोक्ता अपने कनेक्शन स्वयं वैध करावें ताकि वे उपभोक्ताओं परेशानी से बच सके। अवैध कनेक्शनों को विच्छेद किये जाने की प्रक्रिया निरंतर चालू रहेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: