गुरुवार, 8 जनवरी 2009

दो उचित मूल्य की दुकानें निलंबित

दो उचित मूल्य की दुकानें निलंबित

ग्वालियर 2 जनवरी 09। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत संचालित उचित मूल्य दुकानों के प्रमाणिक संचालन के उद्देश्य से जिले में दुकानों की सघन जांच की जा रही है। इस क्रम में की गई जांच में पाई गई अनियमितताओं के स्मबन्ध में पंजीबध्द प्रकरणों में नवरंग प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान क्रमांक 135 निलंबित करने के आदेश दिये गये है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि यह दुकान निर्धारित समय में बन्द करने आदि की शिकायत सही पाये जाने पर निलंबित की गई है। इसी प्रकार कार्डधारी उपभोक्ताओ को कैरोसिन वितरण न करने तथा फर्जी तरीके से वितरण रजिस्टर संधारित करने का दोषी पाये जाने पर जय महाकाली प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार द्वारा संचालित दुकान क्रमांक 16 निलंबित करने के आदेश दिये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: