खादी बाजार में लगभग पन्द्रह लाख की ब्रिकी
ग्वालियर 2 जनवरी 09। खादी बाजार और ग्रामोद्योग आयोग के तत्वावधान में म प्र. खादी संस्था संघ, भोपाल द्वारा यहां फूलबार मैदान पर आयोजित खादी बाजार का आज समापन हुआ। इस खादी बाजार में 10 लाख 41 हजार रू. की खादी भी बिक्री हुई तथा ग्रामोद्योग की 4 लाख 50 हजार की बिक्री हुई। बाजार में कुल स्टॉक 90 लाख रूपये का था। इस बाजार में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल का खादी और ग्रामोद्योग संस्थाओं ने भाग लिया। समापन समारोह श्री सेवा निवृत्त पुलिस अधीक्षक श्री बी एस. घुरैया के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष ललिता शास्त्री खादी ग्रामोद्योग संस्थान, रविकांत अष्ठाना ने इस अवसर पर कहा कि खादी और ग्रामोद्योग ने इस खादी बाजार को आयोजन कर खादी संस्थाओं की विपणन प्रक्रिया को बहुत अच्छे ढंग से सहयोग कर उल्लेखनीय कार्य किया हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बी एस. गुर्जर प्रबंधक ग्रामोद्योग जिला पंचायत भिण्ड ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें