केन्द्रीय पुस्तकालय में त्रैमासिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
ग्वालियर 8 जनवरी 09। जीवाजी चौक स्थित शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय के ज्ञान कक्ष में त्रैमासिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण सत्र शुरू होने जा रहा है। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र यहां के ज्ञान कक्ष से प्राप्त किये जा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पुस्तकालय के ज्ञान कक्ष में संपर्क किया जा सकता है।
संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र में पाठकगण व छात्र- छात्राओं को पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में कम्प्यूटर का प्रशिक्षण हिन्दी व अग्रेजी दोनों माध्यमों में दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान कम्प्यूटर की वेसिक जानकारी दी जायेगी। साथ ही इन्टरनेट, ईमेल, ऑन लाइन सर्चिंग आदि का ज्ञान भी दिया जायेगा। कम्प्यूटर प्रशिक्षण की प्रतिदिन तीन कक्षाएँ लगेंगी। इस दौरान सैध्दांतिक पाठयक्रम के साथ साथ प्रायोगिक कार्य पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में शासकीय, अर्ध्दशासकीय व निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी भी अपने विभाग की अनुमति पश्चात प्रवेश ले सकते हैं। शासकीय सेवकों को लिए सांय काल के समय प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें