सोमवार, 12 जनवरी 2009

मौजूदा माह में जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर किसान संगोष्ठी आयोजित होंगी

मौजूदा माह में जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर किसान संगोष्ठी आयोजित होंगी

ग्वालियरú 8 जनवरी 09। मौजूदा रबी मौसम के दौरान जिले के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों पर दो दिवसीय किसान संगोष्ठी आयोजित की जायेंगी। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियो को सुव्यवस्थित ढ़ंग से यह संगोष्ठी आयोजित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।

       जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विकास खण्ड मुख्यालय मुरार में 16 एवं 17 जनवरी को किसान संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। इसी तरह घाटीगांव में 1920 जनवरी, डबरा में 2728 जनवरी एवं विकास खण्ड मुख्यालय भितरवार में 3031 जनवरी को किसान संगोष्ठी आयोजित होंगी। इन संगोष्ठियों में कृषि विशेषज्ञ एवं कृषकों के बीच कृषि अनुभव को लेकर सीधा संवाद होगा। साथ ही मौजूदा रबी सीजन में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा होगी और प्रगतिशील कृषक अपने अनुभव अन्य किसानों के साथ बांटेंगे। कृषक संगोष्ठी में खासतौर पर रबी मौसम के लिए जरूरी विशेष प्राद्यौगिकी का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। शतप्रतिशत बीजोपचार का महत्व, बायो फर्टिलाइजर का उपयोग, नियंत्रित पानी का उपयोग, किसान कॉल सेंटर तथा कृषि नेट सुविधा, कृषक पाठशाला के माध्यम से कृषक समुदाय में उन्नत तकनीक का ज्ञान विस्तार आदि संगोष्ठी के प्रमुख बिन्दु होंगे। इस दौरान स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र व कृषि महाविद्यालय के विशेषज्ञों के परामर्श से स्थानीय रूचि की फसलों व प्रौद्यौगिकी का प्रचार प्रसार भी किया जायेगा। फसल उत्पादन के अतिरिक्त कृषि क्षेत्र से संबध्द अन्य विषय जैसे पशुपालन, डेयरी,मछली पालन एवं मुर्गी पालन आदि के संबंध में भी किसानों को उपयोगी बातें बताई जायेंगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: