सोमवार, 12 जनवरी 2009

जिले के 16 पेट्रोल पम्पों से डीजल व पेट्रोल का वितरण जारी

जिले के 16 पेट्रोल पम्पों से डीजल व पेट्रोल का वितरण जारी

 

ग्वालियर 8 जनवरी 09। जिले के 16 प्रेट्रोल पम्पों से आम उपभोक्ताओं को डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी है। इंडियन ऑयल एवं भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के अधिकारियो की देश व्यापी हड़ताल को ध्यान में रखकर जिले मे कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशन में उपभोक्तओं को पेट्रोल व डीजल वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की गई। इस व्यवस्था के तहत जिले में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के 16 पेट्रोल पंपों पर स्कूटर व अन्य दो पहिया वाहनों को प्रति वाहन दो लिटर तथा कार व जीप आदि के लिए दस लिटर प्रति वाहन के हिसाब से पेट्रोल वितरित की जा रही है। इसी तरह टेम्पो व जीप को पाँच लिटर डीजल प्रति वाहन व ट्रक व बस आदि को 20 लिटर डीजल प्रदाय किया जा रहा है।

      जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि ग्वालियर शहर में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के सात पेट्रोल पंपों से डीजल व पेट्रोल वितरित किया जा रहा है। इन पेट्रोल पम्पों मे भिण्ड रोड पर स्थित पटेल एण्ड संस पेट्रोल पम्प, रेस कोर्स रोड स्थित केसर सर्विस स्टेसन, फूलबाग स्थित ग्वालियर सर्विस स्टेसन, मरी माता फूलबाग स्थित विवेक ऑटोमोबाइल , मुरार में सिंह पुर रोड स्थित माँ पेट्रोलियम, ट्रान्सपोर्ट नगर स्थित सुदर्शन पेट्रोलियम, व मोती झील स्थित मोती झील ऑटो सर्विस शामिल हैं। जिले में इसके अलावा नयागाँव स्थित रवि सर्विस स्टेसन, मालनपुर के समीप स्थित बी एम. फिलिंग सेंटर, बेहट में झिलमिल सर्विस, डबरा में मिश्रा फिलिंग स्टेसन, पनिहार में कर्मा हाइवे, मोहना में एच एस. फिलिंग स्टेसन, रायरू में परसेडिया फिलिंग स्टेसन, जौरासी में दिव्या फिलिंग व बेरजा में श्याम सर्विस स्टेसन से उपभोक्ताओ को सुगमता पूर्वक डीजल- पेट्रोल का वितरण जारी है।

      आम उपभोक्ताओं को डीजल व पेट्रोल प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो इसके लिए जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति नियंत्रक सहित अन्य विभागीय अमले द्वारा उक्त पेट्रोल पम्पों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: