शनिवार, 17 जनवरी 2009

हुडकों से निर्मित होने वाली सडकों का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश

हुडकों से निर्मित होने वाली सडकों का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश

ग्वालियर दिनांक 16 जनवरी 2009- निगमायुक्त डा0 पवन कुमार शर्मा ने आज नगर में हुडकों से निर्मित होने वाली नव निर्मित सडकों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निगमायुक्त द्वारा सिटी सेंटर से हुरावली, गोले के मंदिर चौराहे से चार शहर का नाका, चार शहर के नाके से सागरताल रोड एवं सागर ताल से आनंद नगर होते हुये बहोडापुर चौराहे से कोटेश्वर रोड का निरीक्षण किया गया । उपरोक्त सडकों के कार्य में धीमी गति से कार्य होने पर नाराजगी व्यक्ति की गई ।

निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उपरोक्त सडकों का कार्य समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण कराया जावे, कार्य करने में अगर ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो उसके विरूद्व प्रकरण तैयार कर ब्लैक लिस्टेड की कार्यवाही की जावे।

इसके उपरान्त निगमायुक्त द्वारा ए.बी. रोड स्थित हस्सू खॉ, हददू खॉ, सभागार का भी निरीक्षण किया गया । सभागार के पास बनी दुकानों की नीलामी एवं सभागार सौन्द्रयीकरण का कार्य तत्काल कराये जाने के निर्देश दिये गये । तत्पश्चात निगमायुक्त चिडिया घर पहुॅचे । उन्होने चिडियाघर में हाथी के लिये स्थान निश्चित किया साथ ही चिडियाघर में स्थित केन्टीन के गेट के पास शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये साथ ही पेंच रिपेयरिंग सामग्री स्थल का भी निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा के साथ अपर आयुक्त सुरेश शर्मा ए.डी.बी. प्रोजेक्ट ऑफीसर के.के. श्रीवास्तव, सहायक यंत्री प्रेम पचौरी उपस्थित रहे । उन्होने अपर आयुक्त को यह निर्देश दिये कि पी.एच.ई. प्रोजेक्ट एवं ए.डी.बी. प्रोजेक्ट तथा जनकार्य विभाग की प्रति सप्ताह समीक्षा की जावे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: