शनिवार, 17 जनवरी 2009

विभिन्न क्षेत्रों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया

विभिन्न क्षेत्रों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया

ग्वालियर दिनांक 16.01.2009- निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजेश डंडौतिया के द्वारा मुरार सदर बाजार में व प्रमुख बाजारों में आम रास्ते में ठेले वालों के द्वारा ठेला खड़ा करके व्यवसाय कर रहे थे जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही थी। मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में एवं मुरार प्रभारी देवराज सिंह कुशवाह के साथ मुरार का प्रमुख सदर बाजार में लगभग 100 ठेलों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित कराया गया, बाकी 10 लावारिस ठेलों को रोड़ पर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे उनको मदाखलत दस्ते के द्वारा जप्त किया गया।

       मदाखलत दस्ते के द्वारा मुरार चौराहा, ठाटीपुर चौराहा, स्टेशन बजरिया से 11 आवारा जानवरों को पकड़कर झांसी रोड़ खिड़क में बंद कराया गया। कार्यवाही उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, सहायक निरीक्षक अजय सक्सैना, श्याम शर्मा, सुघर सिंह, विजय माहौर आदि उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: