गुरुवार, 8 जनवरी 2009

सहरिया विकास अभिकरण की बैठक सम्पन्न

सहरिया विकास अभिकरण की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर 3 जनवरी 09। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज राज्य स्तरीय स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में सहरिया विकास अभिकरण की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग सहरिया विकास अभिकरण से सम्बन्धित निर्माण कार्यों को एक माह के भीतर पूरा कर उपयागिता प्रमाण पत्र जारी करें । उन्होंने कहा कि इस अभिकरण के वित्त वर्ष 2008-09 की राशि भी जारी कर दी गई है। इस राशि का उपयोग फरवरी माह के अंत तक हर हाल में कर लिया जाये ।

       श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि सहरिया विकास अभिकरण का मूल उद्देश्य आदिवासियों को न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उन्हें रोजगार से जोड़कर राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना है। आदिवासियो को आवास, सिचांई, सुविधा और बिजली, पानी, सड़क के माध्यम से सुविधा सम्पन्न बनाना है। योजना का उद्देश्य आदिवासियो के जीवन स्तर का उन्नयन करना है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री को  निर्देशित किया कि कोई भी आदिवासी बहुल ग्राम पेयजल से वचित नहीं रहना चाहिए। सहरिया विकास अभिकरण मद की राशि का शतप्रतिशत उपयोग होना चाहिए।

       उन्होंने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री पी के चतुर्वेदी को निर्देशित किया कि वे हर माह सहरिया विकास अभिकरण के कार्यों का निरक्षण, पर्यवेक्षण, जांच और भौतिक सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि आदिवासियो को पानी, बिजली, सड़क स्वरोजगार, आवास और अन्य मूलभूत सुविधाएं इस अभिकरण के माध्यम से मिलना चाहिए। इस योजना के तहत किसी तरह की कोताही लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

       बैठक में सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी, जनपद पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कृषि पशुपालन, जल संसाधन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

       बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को जिला मुख्यालय पर लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा, इस शिविर में हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नन्दन फलोद्यान , किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि एवं निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता, लाड़ली लक्ष्मी योजना के फिक्ड डिपोजिट, राजस्व पुस्तक परिपत्र -6-4 के तहत आर्थिक सहायता, स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों और स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को चैक के माध्यम से राशि का वितरण किया जायेगा।

       इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा ने कहा कि सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर बुधवार को ग्राम पंचायत कार्यालय को खुलवाकर महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, ग्रामीण विभाग, पशुपालन विभाग, कृषक कल्याण् विभाग आदि से संबंधित नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: