राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने माध्यमिक विद्यालय भवन की आधार शिला रखी
ग्वालियर 4 जनवरी 09। गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि राज्य सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है तथा शिक्षा सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसीलिये गाँव-गाँव में विद्यालय भवनों का निर्माण कराया है। श्री कुशवाह ने यह बात आज यहां सिकन्दर कम्पू में माध्यमिक विद्यालय भवन के भूमि पूजन के अवसर पर संबोधित करते हुए कही। पाँच लाख 86 हजार रूपये लागत के इस भवन का निर्माण राजीव गाँधी शिक्षा मिशन द्वारा कराया जायेगा।
राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी योजनाओं का जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलायेंगे। इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि योजनाओ का लाभ जनता तक पहँचाने में यदि कोई आड़े आयेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में बाधा नहीं पहुंचायें, गरीबों का ध्यान रखें, शासन के आदेशों का पालन करें तथा जनता को योजनाओं का पूरा लाभ दिलायें। श्री कुशवाह ने कहा कि विद्यालय भवन के निर्माण के लिये यदि राशि की कमी होती है तो वे अपनी विधायक निधि से और अधिक राशि महैया करायेंगे, लेकिन बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पार्षद, अधिकारी तथा नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें