गुरुवार, 8 जनवरी 2009

नि:शक्तजनों की सेवा से बढ़कर अन्य कोई सेवा नहीं- राज्यमंत्री श्री कुशवाह

नि:शक्तजनों की सेवा से बढ़कर अन्य कोई सेवा नहीं- राज्यमंत्री श्री कुशवाह

लुई ब्रेल की जयंती पर समारोह आयोजित

ग्वालियर 4 जनवरी 09। गृह, परिवहन एवं जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि नि:शक्तजनों की सेवा से बढ़कर अन्य कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर उन्होने पिछले कार्यकाल में सामाजिक न्याय विभाग में कार्य किया है। श्री कुशवाह आज यहां दृष्टिहीनों के लिये ब्रेल-लिपि की खोज करने वाले महान भाषा विज्ञानी लुई ब्रेल की 200 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन शासकीय दृष्टि एवं श्रवण वाधित विद्यालय मुरार में किया गया था। समारोह की अध्यक्षता श्री अशोक जादौन ने की।

       राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग में रहते हुये अनेक विभागीय समस्याओं को हल किया है। उन्होंने बताया कि आश्रम छात्रावासों में निवासरत नि:शक्त बच्चों के भोजन की राशि बढ़ाई गई हैं तथा रसोइयों को कलेक्टर दर से राशि देने का प्रावधान किया गया है। साथ ही बच्चों के आने जाने के लिये वाहन उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने कहा कि नि:शक्त बच्चे हमारे परिवार एवं समाज के सदस्य है एवं वे शारीरिक रूप से अक्षम हैं। ऐसे बच्चे इशारों के द्वारा अपनी समस्याएँ बताते हैं, तभी हम उन्हें हल करते है। श्री कुशवाह ने कहा कि तीज त्यौहार या किसी पर्व पर वे नि:शक्त बच्चों से मिलने किसी आश्रम में अवश्य जाते है, वहाँ उन्हें आत्मीयता मिलती है। उन्होंने भरोषा दिलाया कि आगे भी विद्यालय की कोई समस्याएँ होंगी तो वे उन्हें हल करने का पूरा प्रयास करेंगे।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री जादौन ने कहा कि नि:शक्त बच्चों के विद्यालय की किसी भी समस्या को हल कराने का वे पूरा प्रयास करेंगे। विद्यालय के अधीक्षक श्री आर पी. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकलांग पंचायत में इस विद्यालय सहित प्रदेश के सभी 10 विद्यालयों को हायर सेकण्डरी मे उन्नयन कर दिया गया है। अब ग्वालियर के विद्यालय में छात्राएँ भी पढ़ेंगी। साथ ही मानसिक रूप से विक्षिप्त बच्चों का गृह भी शीघ्र ही शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय दिनों दिन प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 37 मूक, बधिर एवं दृष्टि बाधित बच्चे हैं। कक्षा 9 में 12 बच्चों ने प्रवेश लिया है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। कक्षा 5 एवं 8 के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी मे पास हुये हैं। इन बच्चों को ढ़ाई-ढ़ाई हजार रूपये शिष्यवृत्ति दी जायेगी। शिक्षिका श्रीमती प्रीती यादव ने लुई ब्रेल के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सेवा निवृत्त संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री एस.एम.अवस्थी ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: