जनवरी में नसबंदी के मेगा कैम्प लगेंगे
लक्ष्य पूर्ति न होने पर होगी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई
ग्वालियर 30 दिसम्बर 08। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिये जिले में जनवरी माह के दौरान पुरूष नसबंदी (एन एस.व्ही.) एवं महिला नसबंदी (एल टी.टी.) के मेगा कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने अन्तरविभागीय समन्वय से नसबंदी के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन संस्थाओं में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति नहीं होगी वहां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला कलेक्टर ने नसबंदी के मेगा कैम्प के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने पर भी जोर दिया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि मेगा एल टी टी. कैम्प का आयोजन आगामी 10,15 व 25 जनवरी को किया जायेगा। साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर मुरार में 16 जनवरी से 25 जनवरी तक 10 दिवसीय पुरूष नसबंदी (एन एस.व्ही.) कैम्प आयोजित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें