नसबंदी के लिये निजी चिकित्सक अधिमान्य
ग्वालियर 30 दिसम्बर 08। राष्ट्रीय जनसंख्या नीति एवं आर सी एच. फेज-2 के अन्तर्गत जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण की लक्ष्यों के प्राप्ति के मकसद से निजी चिकित्सकों/ सर्जनो को नसबंदी ऑपरेशन (व्ही.टी./एन.एस.व्ही./टी.टी./ एल टी टी.) संपादित करने के लिये अधिमान्य किया गया है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी आपरेशन के लिये निजी चिकित्सकों को यह अधिमान्यता एक वर्ष के लिये क्वालिटी एन्श्योरेंस मेन्युअल में निहित प्रावधान के तहत प्रदान की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि फैमिली प्लांनिंग इन्श्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत नगर में स्थित डॉ. कॉल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर की सर्जन डॉ. रत्ना कौल, मूंदडा नर्सिंग एवं मेटरनिटी हॉम की डॉ. मीना मूंदडा व सर्राफ हॉस्पिटल की डॉ. प्रीति जैन व डॉ. के एल. सर्राफ को अधिकृत किया गया है। इसी तरह एपेक्स चाइल्ड मदर जनरल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की डॉ. अर्चना तिवारी, सुयश रिसर्च सेटर एंड हॉस्पिटल की डॉ. मोनिका जैन, अरोरा हॉस्पिटल के डॉ. एल एन. अरोरा, सिटी हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की डॉ. पद्मा मुजूमदार, ओल्याई हॉस्पिटल की डॉ. रोजा ओल्याई, त्रिवेदी नर्सिंग होम की डॉ. सुषमा त्रिवेदी, जनक हॉस्पिटल के डॉ. वीरा लोहिया, उपाध्याय हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की डॉ. ज्योति उपाध्याय, ठाकुर हॉस्पिटल की डॉ. इन्द्रा ठाकुर एवं रॉयल हॉस्पिटल की डॉ. कला जाजू को अधिकृत किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें