सोमवार, 19 जनवरी 2009

स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा द्वारा बिड़ला अस्पताल में न्यूरो आई.सी.यू. का उद्धाटन

स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा द्वारा बिड़ला अस्पताल में न्यूरो आई.सी.यू. का उद्धाटन

ग्वालियर 18 जनवरी 09। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा तथा ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर हों, सरकार इस दिशा मे कार्य कर रही है। श्री अनूप मिश्रा आज यहां बिड़ला अस्पताल में डी पी एम. न्यूरो आई सी यू. एवं न्यूरो साइंस सेन्टर के उद्धाटन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा ने की।

       स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि बिड़ला अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ी है तथा हर्ट सर्जर शुरू हो  गई है। यह ग्वालियर के लिये उपलब्धि एवं सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों को बीमारी ही नहीं हो। फिर भी सुविधा के लिये प्रदेश में दीन दयाल चलित अस्पताल चलाने की सरकार की योजना है। इन चलित अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध रहेंगी। साथ ही प्रदेश के चिकित्सालयों को ऑन लाइन किया जा रहा है। इससे अस्पतालों की सम्पूर्ण व्यवस्था पर शासन की नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रकरणों के निराकरण की समय सीमा तय की जा रही है। किसी भी प्रकरण में बिलंब होने पर जिम्मेदारी निर्धारित कर सम्बन्धित पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि एक स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ता 50 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी तो उसे दो रूपये प्रति बच्चे के मान से अतिरिक्त राशि दी जायेगी। साथ ही कुपोषित बच्चा खोजने पर एक हजार रूपये की राशि दी जायेगी। श्री मिश्रा ने बताया कि चेन्नई जैसा नेत्र चिकित्सालय ग्वालियर में खुले यह उनका प्रयास है। इसके लिये वे चेन्नई का दौरा भी करेंगे। उन्होंने बिड़ला अस्पताल के लिये हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

       कार्यक्रम में डॉ. बी. गंगवाल ने स्वागत भाषण दिया तथा मेडीकल कालेज की डीन डॉ. शैला सप्रे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर ट्रस्टी श्री डालमिया ने कहा कि अस्पताल में सभी रोगों के उपचार एवं जांच की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही सभी प्रकार के आपरेशन भी किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि शहर के अनेक स्थानों पर अस्पताल समूह द्वारा नि:शुल्क ओ पी डी.  संचालित की जा रही है। साथ ही दवाइयां नि:शुल्क प्रदाय की जाती है एवं ऑंखों के आपरेशन भी किये जाते हैं। उन्होंने बताया कि अन्य मरीजों को भी  दवाइयों में 15 प्रतिशत की छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों के परिवार जनों को मात्र 10 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि जो स्वास्थ्य सुविधायें ग्वालियर में उपलब्ध नहीं हैं, अस्पताल समूह द्वारा उन्हें लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कार्डधारी सीनियर सिटीजन को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ. दिनेश उदैनियां ने न्यूरो आई सी यू. की विस्तार से जानकारी दी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: