महापौर ने नव वर्ष पर नागरिकों को शुभकामनायें दी
अपने कार्यकाल के वायदों के पूरा करने का संकल्प लिया।
ग्वालियर दिनांक 31.12.2008- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा आज नव वर्ष के अवसर पर नगर के नागरिकों को हार्दिक शुभकामना व्यक्त की हैं। अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुये महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने नागरिकों को संदेश दिया है कि उनके चार वर्ष के कार्यकाल में जो योजनायें उनके द्वारा प्रांरभ की गई थी उन्होंने संकल्प लिया है कि उन योजनाओं को परिषद के इस अंतिम वर्ष में हरहाल में पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है कि शहर को आगामी 2024 तक के लिये घर-घर में बिना टिल्लू पम्प के पेयजल उपलब्ध कराया जा सके, इस संकल्प की पूर्ण करने के लिये वे प्रोजेक्ट उदय के तहत ग्वालियर, मुरार व लश्कर क्षेत्र में कुल 11 उच्च स्तरीय और 4 भू-स्तरीय आर.सी.सी. टंकियों के निर्माण के लिये कृत संकल्पित हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रस्तावित टंकियों में से 12 टंकियों के टेण्डर प्राप्त हो चुके हैं। शेष के टेण्डर भी शीघ्र ही प्राप्त होंगे। इन टंकियों के निर्माण के बाद ग्वालियर शहर में आगामी 2024 तक के लिये सभी क्षेत्रों में नागरिकों को समान मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें