बुधवार, 7 जनवरी 2009

20 जनवरी तक नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश बूथ लेबल आफिसर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

20 जनवरी तक नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश बूथ लेबल आफिसर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

ग्वालियर 31 दिसम्बर 08। कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज डॉ. भगवत सहाय सभागार में जिले के बूथ लेबल अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिले में लोक सभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है। आगामी 5 से 20 जनवरी तक फिर से पात्र और शेष बचे मतदाताओं के नाम जोड़ने का विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में मृत मतदाताओं के नाम हटाये जायेंगे तथा गलतियों को सुधारा जायेगा और शेष मतदाताओं को फोटो परिचय पत्र दिये जायेंगे।

       श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि किसी पात्र मतदाता का नाम छूटना नहीं चाहिए। मतदाता सूची के सुधार के समय इस बार राजनीतिक दल बूथ लेबल पर एजेण्ट नियुक्त करेंगे मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाया जायेगा। राजनीतिक दलो के एजेण्ट हमारे मित्र और सहयोगी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बूथ लेबल ऑफिसर मतदान केन्द्र का भौतिक निरीक्षण कर उपयुक्त सुझाव दें। यदि वर्तमान मतदान केन्द्र के पास यदि कोई उपयुक्त और निजी भवन है तो उसे भी मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है। अभियान के दौरान 17 18 जनवरी मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष दिन होगा तथा 11 जनवरी को ग्राम सभाओं में मतदाता सूची का सार्वजनिक रूप से वाचन किया जायेगा।

       उन्होंने कहा कि मतदाता की आयु निर्धारित 1 जनवरी 2009 को आधार मानकर 18 वर्ष की पूरी होने पर ही नाम जोड़ा जायेगा। जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिये एक दस्तावेज पर्याप्त होगा तथा दस्तावेज न होने की स्थिति मे परिवार के मुखिया से शपथ पत्र लेना होगा।

       इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने कहा कि बूथ लेबल ऑफिसर्स मतदाता सूची सावधानी से बनायें, कोई भी छोटी या बड़ी त्रुटि नहीं रहना चाहिए। जहां कहीं भी 10 प्रतिशत से अधिक असामान्य बढोत्तरी या घटोत्तरी होती है तो उसकी क्रास चेंकिंग की जाये। उन्होंने बताया कि 10 बूथ लेबल आफिसर्स पर एक नोडल आफिसर तथा 10 नोडल ऑफिसर्स पर एक सहायक पीठासीन अधिकारी होगा।

       इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्री एस बी. ओझा ने बताया कि हमें मरे हुये और स्थानांतरित  मतदाताओ का सर्वेक्षण करना है। उन्होंने यह भी कहा कि कम्प्यूटर के प्रोग्राम में कम जगह है, अत: मतदाताओं का पता छोटा होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि बूथ लेबल आफिसर को 1500  रू प्रति व्यक्ति के मान से मानदेय मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिनके परिचय पत्र बन चुके हैं और खो गये हैं या खराब हो गये है, उनके परिचय पत्र 12 रूपये नकद राशि देने पर नये बनाये जा सकेंगे। इस बार शेष सभी मतदाताओं को फोटो मतदाता परिचय पत्र दिये जायेंगे।

       इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर के. जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल व्यास, श्री शिवराज सिंह वर्मा, तहसीलदार श्री एस सी. मुड़िया, नजूल तहसीलदार श्री ए के. रावत भी मौजूद थे। इस अवसर पर सभागार में बड़ी संख्या में बूथ लेवल आफिसर्स मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: