बुधवार, 7 जनवरी 2009

लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के कार्यो का जायजा लिया

लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के कार्यो का जायजा लिया

कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश

ग्वालियर 1 जनवरी 09। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा व ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के तहत नगर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने फूलबाग स्थित हाट बाजार तथा इस प्रोजेक्ट के अन्य कार्यों का भी जायजा लिया। भ्रमण की शुरूआत उन्होंने हनुमान बांध से की। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री पवन शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा तथा जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

       लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने अपने भ्रमण की शुरूआत हनुमान बांध से की। इस दौरान उन्होंने स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट के कार्यों को देखा तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने आपागंज, धानमिल, शनिदेव मंदिर, तारागंज, रमली अखाड़ा, ढोली बुआ, लक्ष्मीगंज नाला, कमानी, जीवाजी गंज, रस्सी वाला मोहल्ला शेख की बगिया, भेंस मण्डी, छप्परवाला पुल तथा गुरूद्वारा पुलों के कार्य, स्वर्ण रेखा के सीमेण्टींकरण कार्य तथा नाले के किनारे के सड़क मार्ग को देखा। उन्होंने इन कार्यों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। हनुमान बांध के निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि बांध की नियमित मानीटरिंग की जाय तथा उसके ऊपर बच्चों को नहीं खेलने दिया जाये। श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि नाले के किनारे की सड़क से अतिक्रमण हटाये जाय। नाले के एक किनारे पर सड़क का निर्माण किया जाय तथा दूसरे किनारे को बन्द रखा जाय ताकि यातायात सुगम हो सके। उन्होने निर्देश दिये कि स्वर्ण रेखा की दीवाल जहां टूटी है, उसकी मरम्मत कराई जाय। नाले पर बन रहे नये पुलों के निर्माण एवं पुराने पुलों के जीर्णोध्दार कार्य में गति लाई जाय। साथ ही पुलों पर रैलिंग लगाई जाय, जिससे किसी दुर्घटना की आशंका नहीं रहे। उन्होंने कहा कि नाले के बीच में पड़े हुये पत्थरों को हटवाया जाय।

       श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि नाले के किनारे की रोड पर जहां सीवर के चैम्बर फूटे हुये हैं, उनकी तत्काल मरम्मत करवाई जाय। साथ ही नाले के मार्ग से ट्रकों को नहीं आने दिया जाय। उन्होंने अंत में फूल बाग स्थित हाट बाजार का जायजा लिया। इस बाजार में स्थित बारादरी में टाइल्स लगवाने, स्टेचू को ठीक कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बारादरी की घिसाई कराने एवं मरम्मत कराने के निर्देश दिये, ताकि वह अपने मूल स्वरूप में दिखाई दे। इस कार्य में पुरातत्व विभाग का सहयोग लेने की बात भी उन्होंने कही। साथ ही हाट बाजार की ओर से इटालियन गार्डन को जोड़ने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने निर्माणाधीन गुरूद्वारा पुल को देखा तथा इस पुल से भी यातायात सुचारू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: