भैरो जी की बगिया में जन समस्या निवारण शिविर सम्पन्न मौके पर 185 समस्याओं का निराकरण
ग्वालियर, एक जनवरी, 09। आज गृह, परिवहन, जेल राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में नगर के गुढ़ा मोहल्ले में भैरोजी की बगिया स्थित सामुदायिक भवन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में जनता की भारी भीड़ थी । शिविर में राजस्व, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी, नगर निगम, वेटनरी, श्रम, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, आदि विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद थे । शिविर में कुल 223 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें से 185 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया । शेष प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये गये ।
इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि राज्य शासन गरीबों की सरकार है । यह जनता की समस्याओं के प्रति सजग और संवेदनशील है । यह शिविर इसी संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है । उन्होने कहा कि लोकतन्त्र में शासन जनता के प्रति न केवल उत्तरदायी है,बल्कि संवेदनशील भी तथा सुख-दुख का साथी भी है। जनता की समस्याओं के निराकरण के लिये हम और हमारे अधिकारी इस मोहल्ले में आज मौजूद हैं।
उन्होने यह भी कहा कि इस शिविर में मुख्य रूप से पेयजल, राशनकार्ड, बी.पी.एल.सूची में नाम जुड़वाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली के बिल से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुये हैं । इन प्रकरणों का अधिकारियों द्वारा नियमानुसार परीक्षण कर निराकरण किया जायेगा । इन प्रकरणों के निराकरण में लालफीताशाही आड़े नहीं आयेगी । 80 प्रतिशत से अधिक प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया है । शेष प्रकरण भी परीक्षण उपरान्त 15 दिन में निराकृत कर दिये जायेंगे ।
श्री कुशवाह ने कहा कि राज्य शासन ने एक लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना कर दी है । पानी, बिजली, सड़क के अलावा गरीबों को सस्ती दर पर राशन, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत मुफ्त इलाज, कृषि और निर्माण श्रमिकों को जन्म से मृत्यु तक 6 प्रकार के लाभ, जननी सुरक्षा योजना के तहत माताओं को संस्थागत प्रसव के लिये प्रेरित करना तथा आर्थिक सहायता, बच्चों का टीकाकरण और पोषण आहार, स्कूल में मध्यान्ह भोजन आदि की व्यवस्था राज्य शासन ने की है । अब राज्य शासन का काम मात्र कानून और व्यवस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि जनता के शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, गरीबों को आर्थिक मदद देना भी है। इस काम को हम ठीक ढंग से अन्जाम दे रहे हैं ।
इस अवसर पर शिविर में डिप्टी कलेक्टर श्री शरद श्रोत्रिय, उपायुक्त नगर निगम श्री अभय राजनगाँवकर, पार्षद श्री दत्ता भाले राव सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे । शिविर का संयोजन नगर निगम ग्वालियर ने किया । शिविर में बी.पी.एल. सूची तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन फार्म मुफ्त में बाँटे गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें