शनिवार, 17 जनवरी 2009

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी, कलेक्टर ने किया अवलोकन

जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र बनी, कलेक्टर ने किया अवलोकन

ग्वालियर 16 जनवरी 09 । ग्वालियर व्यापार मेले में जनसंपर्क संचालनालय द्वारा लगाई गई '' विकास प्रदर्शनी'' सभी के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है । मेले में आये सैलानियों द्वारा जहां एक ओर मेले का आनंद उठाया जा रहा है, वहीं प्रदेश में हुये चहुंमुखी विकास को दर्शाने वाली प्रदर्शनी को भी बड़े रूचिकर तरीके से देखा जा रहा है । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज संध्या जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा भी उनके साथ थे । श्री त्रिपाठी ने प्रदर्शनी की सराहना की और कहा कि यह प्रदर्शनी आमजन को योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिये विशेष उपयोगी है । शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल से आये लोग भी प्रदर्शनी को काफी सराह रहे हैं ।

       शिक्षा के क्षेत्र में गांव की बेटी योजना, नि:शुल्क सायकिल वितरण, गणवेश, पुस्तक वितरण, बालिका योजना, स्कूल चलें हम और सर्वशिक्षा अभियान आदि  की विभिन्न गतिविधियों का समावेश प्रदर्शनी में किया गया है । प्रदेश में संवरती सड़कों, औद्योगिक विकास, के चित्र प्रदेश में हो रहे विकास की गाथा बता रहे है ।

       प्रदर्शनी में उन योजनाओं और कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश पूरे देश में अब्बल रहा है । मसलन इन्वेस्टर्स मीट, शासन द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विकास के लिये जो योजनायें संचालित की गई, उनके सकारात्मक परिणाम भी प्रदर्शनी में देखने को मिल रहे हैं । इसके अतिरिक्त किसानों के हित की योजनाओं, प्रदेश में उन्नत कृषि, दुग्ध उत्पादन के लिये डेयरी विकास, महिलाओं के हित में लिये गये निर्णय, स्व-सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं में बढ़ी आत्मनिर्भरता भी इस प्रदर्शनी में देखने को मिलती है । प्रदर्शनी मंडप में शासकीय योजनाओं की जानकारी टीवी पर वीडियो फिल्मों के माध्यम से भी दी जा रही है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: